चक्रवाती तूफान ने दिखाया असर, सुबह से होने लगी बारिश

सीतामढ़ी। चक्रवाती तूफान ने मंगलवार सुबह ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। सुबह सात-साढ़े सात बजे के बीच अचानक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने लगी। तीन से चार घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। जलजमाव के बीच उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यास का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलने वाला था मगर, सुबह में ही आंधी-पानी होने लगा। डीएम ने बुलाई बैठक, सभी संबंधित अफसरों को किया अलर्ट जिलाधिकारी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा यास चक्रवात के सबंध में जारी सूचना एवं मुख्यमंत्री द्वारा इस सबंध में की गई समीक्षा के उपरांत समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। अब तक की तैयारियो की समीक्षा की एवं उन्हें कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त सूचना के अनुसार, 27 एवं 28 मई को भारी वर्षा के साथ-साथ तेज हवा चलने की संभावना है। साथ ही वज्रपात की भी काफी संभावना है। तेज हवा से बिजली के पोल, तार आदि क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसलिए विद्युत विभाग अभी से सभी तैयारियां कर ले। विधुत आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है। विभाग को यह ध्यान रखना होगा कि किसी भी हाल में विद्युत आपूर्ति के अभाव से कोविड सेंटर एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों को कोई समस्या नहीं हो। नगर निकाय को भी सभी आवश्यक तैयारी रखने का उन्होंने निर्देश दिया। भारी वर्षा एवं वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर नहीं निकलें। जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे पूरी सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी जानकारी या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226-250316 पर संपर्क कर सकते है। जिला प्रशासन द्वारा ठनका (बज्रपात) से बचाव हेतु कुछ सावधानियां बरतने का निर्देश जारी किया गया है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार