जीवन रक्षक छह एमएमयू का होगा संचालन, केंद्र करेगी 72 लाख खर्च

दरभंगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि दरभंगा में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) चलाया जाएगा। इस विशेष एंबुलेंस के संचालन की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। जिसके लिए लगातार प्रयासरत चल रहा था। अब जाकर इसे चालू कराने में सफलता मिली। बताया 6 महीने के लिए प्रति महीने दो लाख की दर से 72 लाख की राशि का आवंटन किया जा चुका है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में है। विभाग को कई अहम सुझाव दिए गए हैं, ताकि आम लोगों की सेवा व सुविधा के लिए सभी एंबुलेंस उपलब्ध व कार्यरत हो सके। एम्बुलेंस के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा भी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से आग्रह किया था, जिस पर तत्काल स्वीकृति मिली है। एम्स, पटना से टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की जाएगी। टेलीमेडिसिन के तहत आम लोगों को एम्स, पटना के चिकित्सक संवाद करते हुए सलाह देंगे। इस सेवा के माध्यम से मुफ्त दवाइयां, खून जांच एवं कोविड जांच (एंटीजन) की सुविधा लोगों को मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, उनके लिए घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध होगी। उन्होंने मिथिला के केंद्र दरभंगा में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट(एमएमयू) की सुविधा देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं। उनके नेतृत्व में कोरोना के विपरीत परिस्थिति में भी भारत मजबूती से लड़ाई लड़ते हुए आगे बढ़ रहा है, जिसका प्रमाण है कि 9 महीने के अल्प समय मे भारत ने दो वैक्सीन विकसित की और विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार