विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

किशनगंज। दो लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों के द्वारा महिला को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। घटना से हैरान और परेशान कोचाधामन थाना क्षेत्र के अलता हाट निवासी पीड़िता फरीदा बेगम मामले की शिकायत लेकर मंगलवार को महिला थाना पहुंच गई। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़िता ने बताया कि 2009 में उसकी शादी अलता हाट निवासी नसीम के साथ हुई थी। शादी के दो वर्ष तक पति के साथ वैवाहिक जीवन ठीकठाक रहा। जिससे उसे एक संतान भी है। बच्चे के जन्म के बाद पति नसीम उसे छोड़कर रोजगार की तलाश में दिल्ली चला गया। जहां पुलिस ने उसे गैर कानूनी चीज के तस्करी के आरोप में पकड़कर जेल भेज दिया। सात साल तक जेल में सजा भुगतने के बाद वह बाहर निकला और दिल्ली में ही रह गया। फोन पर संपर्क करने पर वह टाल मटोल कर देता था। दरअसल ससुराल वाले उसे गांव वापस लाना नहीं चाहते थे। पीड़िता ने जब ससुराल वालों पर पति को घर वापस बुलाने का दबाव बनाया तो ससुराल वाले दो लाख रुपये की मांग कर बैठे। ससुराल वालों का कहना था कि नसीम दहेज के रुपयों से गांव में व्यापार करेगा। लेकिन पीड़िता के मायके वालों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे दहेज की मांग पूरी कर सकें। नतीजतन ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने मायके में शरण ले ली। वहीं महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में मामला सत्य पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार