टीबी के इलाज में मददगार बनेगा आरोग्य साथी ऐप

- क्षय रोगी घर बैठे पा सकेंगे उपचार, सुझाव और जानकारी

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
क्षय रोग (टीबी) के खिलाफ जंग में सरकार आधुनिक तकनीक का सहारा भी ले रही है। टीबी आरोग्य साथी ऐप के माध्यम से रोगी न सिर्फ अपनी प्रगति रिपोर्ट देख पाएगा, बल्कि टीबी से संबंधित समस्त जानकारी उसे प्राप्त होगी। सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि को भी ट्रैक किया जा सकेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गुलशन राय ने बताया कि एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह एक पोर्टल की तरह कार्य करेगा। टीबी परीक्षण, उपचार, प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण हासिल किया जा सकता है।
------------
ऐसे करें डाउनलोड
- एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
-प्ले स्टोर से ऐप को इंस्टॉल कीजिए।
-रजिस्टर नाउ पर क्लिक कीजिए।
-लोकेशन, ब्लूटूथ को अलाउ कर दीजिए।
- मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए। नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए।
- अब अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन भरना होगा।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार