पीकू वार्ड एवं पीएचसी की व्यवस्था को करें सु²ढ़ : सीएम

मोतिहारी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जेई-एईएस की रोकथाम के लिए सभी स्तरों पर मुकम्मल तैयारी करें। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सदर अस्पताल के पीकू वार्ड से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक की व्यवस्था को सु²ढ़ करें। इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु विशेष प्रचार-प्रसार भी कराया जाए, ताकि लोग इस बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक हों। बच्चों में थोड़ा भी इस बीमारी का लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं। सीएम बुधवार को वीसी के माध्यम से जिले में चमकी बुखार से बचाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएचसी में सभी आवश्यक दवाइयों को स्टॉक कर लिया जाए। ग्रामीण चिकित्सकों से लाइजनिग कर इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर लाने हेतु उन्हें प्रेरित करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी जगह एईएस का किट उपलब्ध हो। ओआरएस घोल को सभी प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किया जाए। आशा एव आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देते हुए लगातार गांव में चौपाल करा कर लोगों को जागरूक किया जाए। प्रभावित इलाकों के प्रत्येक गांव के लिए वाहनों को चिन्हित कर लोगों के मोबाइल में उसका नंबर सेव करा दिया जाए। ताकि बीमारी की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डॉक्टरों की उपस्थिति पीएचसी में हो यह सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले में की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा अभी तक एईएस के दो केस सामने आए हैं। डीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर से सटे प्रखंडों मे चमकी बुखार के केस मिलते हैं। चकिया में चमकी बुखार के इलाज हेतु पीकू वार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में चौपाल के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार