जिले में 'चमकी को धमकी' जागरूकता अभियान शुरू

मोतिहारी। जेई-एईएस की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए 'चमकी को धमकी' अभियान का शुभारंभ किया गया है। अभियान से संबंधित स्टीकर सभी वाहनों में चिपकाए जाएंगे। साथ ही हैंड बिल महादलित टोलों में विभिन्न स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित चौपाल में लोगों को बांटकर चमकी बुखार के प्रति उन्हें जागरूक किया जाएगा। इस अभियान को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में 'चमकी को धमकी' से संबंधित स्टीकर एवं पंपलेट का विमोचन किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि एक-एक बच्चे की जान हमारे लिए कीमती है। कोई भी बच्चा अगर बुखार से पीड़ित होता है तो उसे तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाकर एईएस-जेई बीमारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव हेतु सारी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रभावित इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियों के साथ अति आवश्यक दवाओं का इंतजाम है। यदि बच्चों में तेज बुखार या इस तरह का कोई लक्षण है तो तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करें। किसी भी हालत में देर नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तेज धूप से बचाएं, गर्मी के दिनों में अपने बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं, रात में बच्चों को भरपेट खाना खिला कर ही सुलाएं, गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस घोल अथवा नींबू-पानी, चीनी का घोल पिलाएं। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या है 06252-242418 है। वहीं, सदर अस्पताल मोतिहारी के नंबर 06252-296406 पर भी संपर्क किया जा सकता है। बच्चों में जेई-एईएस का लक्षण दिखने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी का बचाव है। मौके पर केयर इंडिया के अभय कुमार भगत, मुकेश कुमार, जिला •ान संपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा आदि उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार