यास तूफान के खतरे से निपटने के लिए डीएम ने की बैठक, बिजली और स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने के निर्देश

मुंगेर । यास चक्रवाती तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए बुधवार को डीएम रचना पाटिल ने गूगल मीट के जरिये अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि 27 से 30 मई तक कई क्षेत्र में तेज हवा, बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूर्व से ही सभी आवश्यक तैयारी कर लें। तूफान के कारण होने वाले संभावित क्षति से निपटने के लिए संबंधित उपकरण के साथ क्यूआरटी (क्वीक रिस्पांस टीम) को तैयार रखें। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पूरी तैयारी है। प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। सिविल सर्जन ने भी कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर जनरेटर की सुविधा को कार्यशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सभी नगर निकाय के पदाधिकारियों को भी भारी वर्षा के कारण होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया। सभी निम्न क्षेत्रों में जहां जल जमाव की स्थिति होती है। वहां साफ सफाई के कार्य पर बल दिया गया। खड़गपुर, जमालपुर, मुंगेर नगर निगम में चालक एवं विभिन्न प्रकार के उपकरण के साथ कर्मी मुस्तैद हैं। जिला कृषि पदाधिकारी को भी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए गए। किसानों को जागरूक करें कि कोई किसान पेड़ों के नीचे नहीं बैठें। जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विकास मित्र के माध्यम से महादलित टोले में प्रचार प्रसार कराएं। निराश्रित, भिखारी एवं अहसाय लोगों को रैन बसेरा में रखने के निर्देश दिए गए। सदर एसडीओ को निर्देश दिया गया कि दियारा क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें। नौका का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मछली मारने के लिए कोई भी नौका लेकर नदी में नहीं जाएंगे। चौकीदार के माध्यम से इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए। वहीं, गोताखोरों की टीम को अलर्ट मोड में रखने के आदेश दिए गए। उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि जन प्रतिनिधियों एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के माध्यम से तूफान के खतरे और इसके लिए जागरुकता फैलाएं। वहीं, डीएम ने आम लोगों से अपील किया है कि तूफान, वज्रपात एवं वर्षा के दौरान अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। पेड़, बिजली के पोल के नीचे खड़े नहीं रहें। जर्जन मकान और दीवाल के पास नहीं रहें। बैठक में एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, सभी बीडीओ, सीओ और सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


----------------------------
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें कॉल
जिला नियंत्रण कक्ष : 06344-222660
खड़गपुर अनुमंडल : 06342-252101
तारापुर अनुमंडल : 06342-256340
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार