बग बाउंटी: Google का बड़ा एलान, Android 12 में गलती खोजिए और सात करोड़ ले जाइए

विस्तार

गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन रिलीज किया है। गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में अक्सर बग की खबरें सामने आती रहती हैं। गूगल समेत तमाम टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट में बग (त्रुटी) को खोजने के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम चलाती हैं और कुछ इनामी राशि की घोषणा करती हैं। अब गूगल ने भी एंड्रॉयड 12 के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम पेश किया है। गूगल ने जिन बग को बग बाउंटी प्रोग्राम में रखा है उनमें AOSP code, OEM code (लाइब्रेरी और ड्राइवर), kernel, Secure Element code और TrustZone OS व modules शामिल हैं। सात करोड़ रुपये का इनाम यदि आप एक सिक्योरिटी रिसर्चर हैं तो आप गूगल के इस बग बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं। प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद आपको एंड्रॉयड 12 Beta 1, Android 12 Beta 1.1 में बग ढूंढ़ना होगा। गूगल ने इसके बारे में एंड्रॉयड रिवॉर्ड ब्लॉग में बताया है। ब्लॉग में कहा गया है कि 18 मई से 18 जून के बीच Android 12 builds में बग ढूंढ़ने वाले को 50 फीसदी का बोनस मिलेगा। फोन की लॉक स्क्रीन को बायपास करने पर 72 लाख का इनाम गूगल ने कहा है कि यदि आप फोन की लॉक स्क्रीन को बायपास कर देते हैं तो आपको 100,000 डॉलर यानी करीब 72,61,685 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा Pixel Titan M के लिए भी 100,000 डॉलर, Secure Element के लिए 250,000 डॉलर तक, Trusted Execution Environment के लिए भी 250,000 डॉलर तक, Kernel के लिए भी 250,000 डॉलर तक और Privileged Process के लिए 100,000 डॉलर तक का इनाम है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही गूगल ने गूगल ने एंड्रॉयड 12 का पब्लिक बीटा वर्जन जारी किया है। Google ने अपने I/O 2021 इवेंट में Android 12 का बीटा वर्जन रिलीज किया है। एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए है और इसका स्टेबल वर्जन इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। Android 12 Beta 1 फिलहाल Google Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3A, Pixel 3A XL, Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 4A, Pixel 4A 5G और Pixel 5 में ही डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आपके पास इनमें से कोई भी फोन है तो आपको Android 12 की वेबसाइट से जाकर आप बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए इनरोल होना जरूरी है। पिक्सल के अलावा इन फोन में भी मिलेगा एंड्रॉयड 12 बीटा 1 यदि आपके पास पिक्सल फोन नहीं है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। गूगल ने कुछ थर्ड पार्टी स्मार्टफोन के लिए भी Android 12 का बीटा वर्जन रिलीज करने का एलान किया है। गूगल की घोषणा के मुताबिक Asus ZenFone 8, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, Oppo Find X3 Pro, TCL 20 Pro 5G, Tecno Camon 17, iQoo 7 Legend, Mi 11, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Realme GT और ZTE Axon 30 Ultra 5G के लिए भी एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन उपलब्ध होगा। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार