दिवंगत केदार गुप्ता के आश्रित को एलआइसी की तरफ से मिला 10 लाख 39 हजार का चेक

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): गुरुवार को कुर्साकांटा बाजार निवासी बर्तन व्यवसायी दिवंगत केदार नाथ गुप्त की पत्नी शोभा देवी को अररिया एलआईसी के शाखा प्रबंधक द्वारा 10 लाख 39 हजार का चेक प्रदान किया गया । ज्ञात हो कि 18 अक्टूबर 2019 को नृशंस हत्या कर दी गयी थी । एलआईसी अभिकर्ता संतोष गुप्ता द्वारा जीवन बीमा की राशि दी गयी। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने दिवंगत केदार गुप्ता के मृदु स्वभाव की चर्चा की। लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। शाखा प्रबंधक अमीनुज जमा उर्फ ललन जी ने कहा कि भारतीय जीवन निगम लोगों के सुरक्षा की गारंटी लेता है । जो व्यक्ति अपना बीमा कराते हैं मरणोपरांत उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है । जो उनके आश्रितों के लिए बहुत बड़ा संबल होता है। मौके पर रामनाथ गुप्त,मनोज गुप्ता,अम्बिका राय, रामकुमार गुप्ता ,राजकुमार साह, सुभाष साह,रामवेणी गुप्ता,मनोज साह, आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

बच्चों की शिक्षा पर लगा ग्रहण, शैक्षणिक माहौल हुआ शिथिल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार