ऑनलाइन क्लास ने बढ़ा दी शिक्षकों की परेशानी

जमशेदपुर संवाददाता

जिले सहित राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान सभी शिक्षकों को सप्ताह के पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुविधानुसार ऑनलाइन क्लास लेनी है। जूम एप के माध्यम से शिक्षक पहली बार ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। इस कारण शिक्षकों को जूम एप ऑपरेट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों को इसमें खासी परेशानी हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा जूम एप पर ऑनलाइन क्लास लेने को लेकर शिक्षकों को किसी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिना प्रशिक्षण के शिक्षकों को ज़ूम एप में काफी दिक्कत हो रही है। शिक्षा परियोजना द्वारा केवल सभी शिक्षकों को जूम एप ऑपरेट करने के व्हाट्सएप लिंक दिए गए थे, जिसमें ज्यादातर शिक्षक समझ नहीं पाए हैं। वहीं, ऑनलाइन क्लास के दौरान मात्र 10 से 15 प्रतिशत छात्र ही ऑनलाइन क्लास के दौरान जुड़ पा रहे हैं। ज़ूम ऐप में ज्वाइन करने के लिए सभी छात्रों को एक लिंक दिया जाता है। इस लिंक की मदद से छात्र ज़ूम क्लास में ज्वाइन करते हैं।
शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। जो शिक्षक जूम एप में ऑनलाइन क्लास करवाने में सक्षम नहीं हैं, वह शिक्षक वीडियो कॉल कर भी छात्रों को पढ़ा सकते हैं।
- एसडी तिग्गा, डीईओ, पूर्वी सिंहभूम
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार