अब आपका Aadhaar Update कराने के लिए ज्यादा पैसे मांगे तो यहां करें शिकायत, UIDAI तुरंत लेगी एक्शन

नई दिल्ली

इसी वजह से आधार में सही जानकारी होना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में आप आधार केंद्र या (UIDAI) के किसी ऑथोराइज्ड सेंटर पर जा कर अपने आधार में गलत जानकारी को अपडेट करा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है की आपको मालूम को की कौनसी जानकरी अपडेट कराने के लिए आपको कितना चार्ज देना है। वहीं अगर कोई आपसे उस अपडेट के ज्यादा पैसे मांगे तो आप उसकी शिकायत UIDAI को कर सकते हैं। आधार से जुड़ी शिकायत करने के लिए UIDAI ने तीन तरीके बताए हुए हैं। तो आइए आपको बताते हैं कैसे कर सकते हैं आप शिकायत और किस जानकारी को अपडेट कराने के लिए कितना देना होता है चार्ज: अगर आप आधार में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराना चाहते हैं तो यूआईडीएआई ने इसके लिए 50 रुपये का चार्ज तय किया हुआ है। इससे ज्यादा पैसे की अगर कोई डिमांड करता है तो आप उसकी कंप्लेंट कर सकते हैं। अगर आपको आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना हो तो आपको 100 रुपये चार्ज देने होते हैं। एक या एक से ज्याजा डीटेल अपडेट (बायोमेट्रिक/डेमोग्राफिक) कराने के लिए अगर आप आधार केंद्र जाते हैं तो इसे एक रिक्वेस्ट माना जाता है।अगर आपके पास अबतक आधार कार्ड नहीं है और आप पहली बार आधार बनवाने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है। यह बिल्कुल फ्री है। इसके लिए अगर कोई आपसे पैसे मांगता है तो सीधे यूआईडीएआई में शिकायत करें।आधार से जुड़ी हर समस्‍या का समाधान करने के लिए UIDAI ने 1947 हेल्‍पलाइन नंबर दिया हुआ है। इस पर कॉल आप अपनी परेशानीयों को खत्म कर सकते हैं। आधार की ये सर्विस 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इन 12 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्‍नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी और उर्दू शामिल हैं।वेबसाइट के जरिए ऐसे करें शिकायतUIDAI की वेबसाइट पर भी आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं:->> इसके सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर (https://resident.uidai.gov.in/) जाएं।>> अब आपको संपर्क और समर्थन के लिए 'Ask Aadhaar' पर जाना होगा। >> यहां आप एक आधार एग्जीक्यूटिव से लिंक हो जाएंगे, जिन्हें आप अपनी परेशानी बता सकते हैं, और इन्हें सुलझाने में वो आपकी मदद करेंगे। मेल के जरिए भी कर सकते हैं शिकायतअगर आप मेल के जरिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको [email protected] पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी। यूआईडीएआई के अधिकारी इस मेल को समय-समय पर चेक करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। शिकायत सेल ई-मेल पर जवाब देकर आपकी परेशानियों को दूर करता है।

अन्य समाचार