OnePlus का तगड़ा डिवाइस 10 जून को इंडिया में होगा लॉन्च, ये हैं सभी डिटेल्स

OnePlus अपने नए मिड-रेंज मोबाइल फोन को इंडिया में आने वाले कुछ ही दिनों में लॉन्च करने वाला है। आपको बता देते हैं कि कंपनी ने OnePlus Nord CE मोबाइल फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। ऐसा सामने आ रहा है कि OnePlus Nord CE मोबाइल फोन को इंडिया में 10 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि OnePlus Nord CE के साथ ही इंडिया में OnePlus के नए TV यानी OnePlus TV U वैरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता देते है कि इंडिया जैसे मार्किट में इन दोनों ही डिवाइस का आना एक नई ही पहल कंपनी की ओर से कही जा सकती है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि अपने प्राइस और फीचर्स के दम पर यह दोनों ही डिवाइस इंडिया में यूजर्स को बड़े पैमाने पर रिझा सकते हैं। आपको बता देते हैं कि OnePlus Nord CE मोबाइल फोन को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी लेकिन अब आख़िरकार इस मोबाइल फ़ोन को लेकर सटीक और लॉन्च डेट की जानकारी सामने आ चुकी है।
गौरतलब हो कि, OnePlus India ने अपने ट्विटर हैंडल से गुरुवार को OnePlus Summer Launch Event की घोषणा की और इसके बाद ही अमेज़न पर एक डेडिकेटेड पेज लाइव हो गया। आगामी इवेंट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए अमेज़न इंडिया सब्सक्राइबर्स को OnePlus Nord CE 5G हैंडसेट की पुष्टि की गई है।
कंपनी ने हफ्ते की शुरुआत में आगामी लॉन्च को टीज़ करते हुए एक ट्वीट किया था और रिपोर्ट में दावा किया था कि वनप्लस का आगामी फोन जल्द एंट्री लेगा। इसके अलावा, OnePlus Nord CE 5G नाम को BIS लिस्टिंग में भी देखा गया था। इस्न आम को सबसे पहले इस महीने की शुरुआत में देखा गया था और सोचा गया था कि यह डिवाइस OnePlus Nord N10 5G की जगह लेगा।
Tech Radar India ने सबसे पहले इसे अमेज़न पर OnePlus Nord CE 5G के नाम के साथ देखा था। दिलचस्प बात यह है कि OnePlus Nord CE 5G के लिए एक डेडिकेटेड पेज पर बाईं ओर एक कोडनेम OnePlus Nord Ebba को देखा गया है।
इस साल मार्च में OnePlus Nord Ebba की झलक देखी गई थी और लीक हुई तसवीरों से डिवाइस का डिज़ाइन दिखाई दिया था जो कुछ बदलावों के साथ असली OnePlus Nord जैसा ही है। डिवाइस में डिस्प्ले पर एक सेल्फी कैमरा को एम्बेड किया जाएगा जबकि डिवाइस के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा और ऑडियो जैक को बॉटम पैनल पर रखा जाएगा।
पिछले लीक्स के मुताबिक, OnePlus Nord CE 5G में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 12GB रैम विकल्प दिए जाएंगे। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर मिलेगा और फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन OxygenOS 11 पर काम करेगा।

अन्य समाचार