NIOS Results 2021: एनआईओएस 10वीं और 12वीं ऑन डिमांड परीक्षा परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NIOS Results 2021: एनआईओएस 10वीं और 12वीं की अप्रैल ऑन डिमांड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ( National Institute of Open Schooling, NIOS) ने आज यानी कि 28 मई, 2021 शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर नतीजे जारी किए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर आसान स्टेप्स को फॉलो को करके चेक कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एक ट्वीट भी किया है।

Dear learners,
Result of NIOS on-demand examination held from 1st April 2021 to 15th April 2021 is declared today (28th May 2021). The result is available on https://t.co/sHScgOBumO" rel="nofollow.@ProfSarojSharma @pibchennai @PIB_Panaji @PIB_Patna @PIBJaipur @pibvijayawada @PIB_Guwahati pic.twitter.com/yj1VXHPCbZ
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें एनआईओएस10वीं और 12वीं रिजल्ट
NIOS Results 2021: एनआईओएस10वीं और 12वीं अप्रैल ऑन-डिमांड मोड रिजल्ट ऐसे करें चेक
एनआईओएस 10वीं और 12वीं अप्रैल ऑन-डिमांड मोड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट results.nios.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ऑन-डिमांड रिजल्ट पर अपनी कक्षा के अनुसार लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। इसके अलावा आगे की जरूरत के लिए इसे सेव और डाउनलोड करके रख लें।
बता दें कि एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं ऑन-डिमांड अप्रैल परीक्षा 2021 का आयोजन 1 से 15 अप्रैल के बीच में देश भर के केंद्रों में आयोजित किया गया था। इसके अलावा अगर छात्र-छात्राएं परीक्षाओं से जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हैं तो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अन्य समाचार