18 से 44 आयुवर्ग में 58 हजार लोगों का अब तक हुआ है टीकाकरण

पूर्णिया। जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी आबादी को जल्द से जल्द टीकाकरण करने पर फोकस किया गया है। कोरोना प्रसार के दूसरे लहर से सभी गुजर रहे है। इस बीच जिले में संक्रमण दर निश्चित रूप से तीन फीसद से कम पर पहुंच चुका है। मरने वाले की संख्या भी अंकुश लगा है। इसके बावजूद अभी खतरा टला नहीं है। लापरवाही से संक्रमण के फैलने का खतरा तो है ही साथ ही वर्ष के अंत से पहले ही तीसरी लहर की आशंका भी विशेषज्ञ जता रहे है। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कर बचाने की मुहिम चल रही है। शहरी स्तर पर अब जागरूकता है। लेकिन ग्रामीण इलाके में अब भी टीकाकरण दर धीमा है। प्रखंड स्तर पर लोगों के बीच अभी भी टीकाकरण को लेकर दुविधा में है। जिले में 18 से 44 आयुवर्ग के 58 हजार 54 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले कुल टीकाकरण 3 लाख 59 हजार 908 है। 18 प्लस वालों में अभी पहला डोज ही चल रहा है। दूसरे डोज लेने वाले एक भी नहीं है। इस आयुवर्ग में सदर अस्पताल 554 लोगों का टीकाकरण किया गया है। शहर में छह शहरी पीएचसी समेत मरंगा स्थित पूर्णिया इंजीनियरिग कॉलेज भी सत्र स्थल है जहां पर इस आयुवर्ग का पूर्व में पंजीकरण के बाद टीकाकरण किया जा रहा है। पूर्णिया शहरी इलाके के सभी सत्र में अबतक 22833 लोगों को प्रथम खुराक लगाया गया है। 44 से अधिक उम्र वाले लोगों को 2 लाख 38 हजार 716 लोगों को प्रथम डोज दिया गया है जबकि द्वितीय खुराक पाने वालों की संख्या 63138 है।


प्रखंडवार 18 प्लस का टीकाकरण
सत्र स्थल - प्रथम डोज
अमौर - 1352
बैसा - 1345
बायसी - 2012
बनमनखी - 3358
बीकोठी - 1890
भवानीपुर - 2055
डगरूआ - 2863
धमदाहा - 2686
जलालगढ़ - 2760
कसबा - 3150
केनगर - 2914
पूर्णिया पूर्व - 4320
रुपौली - 1474
श्रीनगर - 2491
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार