टीकाकरण कार्य में गति लाने को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

खगड़िया । कोरोना टीकाकरण एवं जांच कार्य की डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समीक्षा करने के साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा वर्तमान में 2400 से 2500 कोरोना जांच हो रही है, जो कि कुछ दिनों पूर्व तक मात्र एक हजार के आसपास थी। जांच कार्य के लिए जिस तरह जांच कैंप का स्थल पूर्व में निर्धारित कर टीम द्वारा उसी जगह पर कैप कर जांच की जा रही है। उसी तर्ज पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के कोरोना टीकाकरण हेतु प्रयास किए जाएं तो टीकाकरण में तेजी आएगी। उन्होंने इसके लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता बताते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मदद लिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं, जीविका दीदियां, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता भी सक्रिय हैं, फिर भी जवाबदेही सुनिश्चित ना होने के चलते अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। जिसे लेकर सबों को सजग होना होगा। मौके पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले तीन दिनों का टीकाकरण कार्यक्रम और इसका सत्र स्थल निर्धारित कर जारी करें। ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सेविकाओं, सहायिकाओं, जीविका दीदियों एवं अन्य कार्यकर्ताओं को आम जनता को जागरुक कर टीकाकरण केंद्र तक जाने के लिए प्रेरित करने हेतु पर्याप्त समय मिल सके एवं इसका प्रचार प्रसार किया जा सके। अगर सभी संबंधित जिम्मेदार लोगों को टीकाकरण सत्र स्थल का विवरण ज्ञात रहे, तो टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने एवं लोगों को जागरूक करने में सुविधा होगी। कोरोना जागरूकता प्रचार रथ से भी पंचायतों में माइकिग कराई जाए कि वहां किस दिन टीकाकरण होगा। प्रत्येक प्रखंड में न्यूनतम 500 लोगों का हो टीकाकरण


डीएम ने कहा कि प्रखंड में न्यूनतम 500 टीकाकरण होना चाहिए। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन अपने प्रभार के प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करेंगे एवं टीकाकरण सत्र स्थलों तक लोगों को जागरूक करने हेतु उनके प्रयासों की समीक्षा करेंगे। यह भी सुनिश्चित होगा कि जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कोई संवादहीनता की स्थिति न उत्पन्न हो। डीएम ने प्रत्येक प्रखंड हेतु एक - एक डॉक्टर को प्रभारी डॉक्टर के रूप में नामित करने का भी निर्देश दिया, ताकि वे प्रतिदिन संबंधित प्रखंड में टीकाकरण के कार्यों को गति देने हेतु प्रयास कर सकें। डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को भी लक्ष्य दिया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार