लहलादपुर (सारण), बारिश व तेज हवा ने बढ़ाई आम लोगों की मुश्किलें

28 May, 2021 11:44 PM | Saroj Kumar 945

लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की सुबह से रुक-रुक हो रही तेज बारिश एवं तेज पूरबा हवा के कारण प्रखंड क्षेत्र का सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। तेज हवा व असमय हो रही भारी वर्षा के कारण आम व अन्य फसलो  को जहां काफी क्षति पहुंची है, वहीं तेज पूरबा हवा के कारण पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से बिजली पूरी तरह गुल है। बिजली के अभाव में विद्युत संचालित सभी घरेलु उपकरण बेकार पड़े हैं। शाम ढलते ही कूप अंधेरे में डूब जाता है गांव। लोगों के लिए एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क स्थापित करना भी अब मुश्किल हो रहा है। आमजन की बात तो आम है, खुद प्रखंड स्तरीय अधिकांश प्रशासनिक पदाधिकारियों के भी सरकारी मोबाईल बंद हैं। वे भी बिजली के अभाव का रोना रो रहे हैं। जबकि रुक-रुक दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण गांव की गली-मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा है। लोगों के आंगन व घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। आमलोगों का सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यास तूफान के कारण तेज हवा और बारिश के बीच शुक्रवार को शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। 

अन्य समाचार