कोरोना से बचाव को ले विद्यालय के बच्चों में बांटे आर्सेनिक 30

- आयुष मंत्रालय की सलाह पर लोक शिक्षा समिति के निर्देश पर हुआ वितरण

संसू, जोकीहाट, (अररिया): लोक शिक्षा समिति बिहार की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर जहानपुर परिसर में आर्सेनिक 30 होम्योपैथी दवा विद्यालय के बच्चों और माता-पिता के बीच गुरूवार को वितरण किया गया। दवा का वितरण विद्यालय के अतिरिक्त जहानपुर, हरदार सहित अन्य टोले मोहल्ले में आचार्या रूबी ठाकुर ने की। अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार होमियोपैथी दवाई आर्सेनिक 30 निर्धारित मात्रा में लेने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। रोग निरोधक क्षमता मजबूत होने से कोरोना का संक्रमण शरीर पर प्रभाव नही डाल सकता है। यह प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी जिससे कोरोना को हराने में मदद मिलती है। मौके पर अध्यक्ष महिनारायण झा, सचिव बुद्धिनाथ झा, देवानंद मंडल, प्रदीप झा, आचार्यों में रूबी ठाकुर, सीमा झा, आभाष रंजन सहित अन्य मौजूद थे। गांव टोले मौहल्ले में जाकर रूबी ठाकुर ने आर्सैनिक दवा वितरण किया। लोगों ने दवाई मिलने पर खुशी जताई और शिशु मंदिर परिवार जहानपुर के प्रति आभार प्रकट किया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार