स्लेट एप से होगी प्राच्यविद्या की ऑनलाइन पढ़ाई

वाराणसी। प्रमुख संवाददाता

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। इसका माध्यम लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा तैयार स्ट्रैटेजनिक लर्निंग ऐप्लिकेशन फ़ॉर ट्रांसफार्मेटिव एजुकेशन (स्लेट एप) बनेगा। इस एप के इस्तेमाल के लिए दोनों विश्वविद्यालयों के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर होगा।
दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि इस एक एप से कई कार्य ऑनलाइन किये जा सकेंगे। स्लेट एक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ही नहीं बल्कि स्वयं में डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत एवं ई-शिक्षा आदि नीतियों को समावेशित किए हैं। इसकी खूबी यह कि इससे असीमित विद्यार्थी जुड़ सकते हैं। इससे ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। ऑनलाइन टेस्ट होंगे साथ ही विद्यार्थी अपने असाइनमेंट भी इसके माध्यम से जमा कर सकेंगे। कक्षा में उपस्थिति की निगरानी भी होगी। स्लेट से सफेद बोर्ड पर अध्यापन एवं वेबिनार आदि भी हो सकेंगे। इसका उपयोग लैपटॉप, कंप्यूटर एवं मोबाइल फोन पर आसानी से किया सकता है। समझौते के बाद स्लेट के बारे में संपूर्ण प्रशिक्षण लखनऊ विवि के प्रशिक्षित आचार्यों द्वारा संविवि के शिक्षकों को दिया जाएगा।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार