बर्निंग कार मामले में मृतक के पिता ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

-छातापुर थाने में दर्ज करवाई गई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

------------------------------- संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): थाना क्षेत्र के माधोपुर सुरसर पुल के समीप गुरुवार को हुए कार हादसे को लेकर गाड़ी मालिक सुरेश साह के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना को दिए आवेदन में सुरेश साह ने बताया है कि उनका पुत्र रविशंकर कुमार गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे के करीब अपनी गाड़ी की चाभी लेकर शंकरपुर बाजार से दवाई लाने कहकर निकला था। उसके साथ अनिल कुमार साह ग्राम बथान परसा भी था। जब वह शाम तक नहीं लौटा तो उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान अनिल के पिता ने बताया कि उनकी अनिल से बात हुई है वे लोग एकाध घंटे में लौट आएंगे। जब वे रात तक नहीं लौटे तो परिजनों को चिता सताने लगी। मौसम खराब होने की वजह से उन्हें कोई गाड़ी भी किराये पर नहीं मिल पाई ताकि वे खोजबीन कर पाते। अगले दिन उन्हें अपनी गाड़ी संख्या बीआर 11 एआर 6867 के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात पता चली। घटनास्थल पर मौजूद दोनों शव में से एक उनके पुत्र रवि की थी जिसकी पहचान उन्होंने हाथ की घड़ी व गले के चेन के आधार पर की। आवेदन में बताया गया है कि उनके साथ अनिल के पिता भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रथम ²ष्टया शव को पहचान पाने में असमर्थता जाहिर की। आखिरकार गाड़ी मालिक श्री साह ने ही हाथ के बलिया व गले में पड़ी मूंगा माला के आधार पर शव की शिनाख्त अनिल के रूप में की। बहरहाल पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आलोक में छातापुर थाना कांड संख्या 150/21 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। सनद रहे कि कांड की समुचित जांच पड़ताल हेतु भागलपुर से फोरेंसिक जांच की टीम भी शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची थी। जो कि शवों के डीएनए समेत अन्य साक्ष्यों की जांच पड़ताल कर रही है। इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार रात्रि में ही भागलपुर भेज दिया गया है। हत्या या हादसा दोनों बिदु पर जांच चल रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार