टीकाकरण के प्रति भ्रांतियों के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान

जमुई। संक्रमण के दौर में आम लोगों के बीच टीकाकरण अभियान गलत अवधारणाओं एवं भ्रांतियों के कारण एक बार फिर सवालों से घिर गया है। आलम यह है कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत के बावजूद भी आम लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक होते नहीं दिख रहे हैं। इससे निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। ताकि टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके। खासकर ग्रामीण इलाकों में व्याप्त भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन, यूनिसेफ, केयर इंडिया व विश्व स्वास्थ संगठन को पत्र जारी कर निर्देश देते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे हैं टीकाकरण अभियान के तहत टीका के दूसरे खुराक का आच्छादन अपेक्षा अनुरूप नहीं देखा जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने कहा है कि टीकाकरण को लेकर विभिन्न स्तर पर इसके अनुश्रवण के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों को जागरूक किये जाने एवं आम लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण अभियान के आच्छादन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सहयोगी संस्थाओं विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया व यूनिसेफ आदि संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को और आसान बनाने के उद्देश्य व्यापक स्तर पर टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना किया गया है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक होते नहीं दिख रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश देते हुए कहा है कि स्थानीय स्तर पर संस्था के कर्मियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सदस्य आदि के माध्यम से आम लोगों में टीकाकरण के प्रति भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार