मनरेगा में मजदूर के बदले मशीन से हो रहा कार्य

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): प्रखंड में मनरेगा योजना में अनियमितता का मामला नई बात नहीं रह गई है। कोरोना महामारी के बीच जहां गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को खाने की लाले पड़ रहे हैं, रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे समय में मजदूर को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा में मजदूर की जगह मशीन से कार्य लेना कई सवाल खड़े करता है। मामला प्रखंड के हरिपुर पंचायत से जुड़ा है। पंचायत क्षेत्र के चिलौनी धार में पुरनडिहि पुल के समीप पश्चिमी डायनेज पर मनरेगा योजना से कराये जा रहे कार्य में जेसीबी और ट्रैक्टर के इस्तेमाल से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इधर लोगों के विरोध को भांपते हुए दिखावे के लिए रविवार को कुछ मजदूर को लगाकर फोटोग्राफी कर ली गई है। इस संदर्भ में पीआरएस मु. शमीम ने कहा कि चिलौनी धार के ड्रैनेज पर मनरेगा कार्य को आज शुरु ही किया गया है। जबकि कार्य का 70 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो गया है। हालांकि लोगों की शिकायत पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है। लेकिन स्थानीय मु. टून्ना, मु. सफिक, मु. सकिल, दिलीप आदि लोगों ने कहा कि विभागीय मिलीभगत से कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। लोग जिला पदाधिकारी से स्थल जांच एवं दोषी के विरुद्ध कारवाई की मांग कर रहे हैं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार