वैक्सीन लेने से संक्रमण की संभावना हो जाती है कम

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): कोरोना महामारी से पूरा देश प्रभावित है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं। महामारी की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन और टीकाकरण है। कोरोना का वैक्सीन लेने से संक्रमित होने के बाद भी जान जाने का खतरा काफी कम हो जाता है। वहीं संक्रमित होने की संभावना भी कम हो जाती है। शरीर में इस वायरस से लड़ने की क्षमता भी बढ़ जाती है। उक्त बातें मरौना प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने हररी पंचायत के सरकार भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक मे कही। उन्होंने कहा कि कोरोना एक घातक वायरस है। टीकाकरण को लेकर अब भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है। कई स्थानों पर टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन पहुंचने पर भी टीका लेने से लोग इन्कार कर रहे हैं। टीकाकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं को लोगों को प्रेरित करने को लेकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका लेने से किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है। डॉ. बीके पासवान ने कहा कि संक्रमित होने के बाद भी घबराएं नहीं। होम आइसोलेशन में डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें। इच्छाशक्ति व मनोबल को मजबूत रखकर कोरोना को मात दें। जागरूकता बैठक में हररी के अलावा घोघररिया, सिसोनी पंचायत में भी आयोजित की गई और लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया गया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार