प्रभारी मंत्री ने वर्चुल बैठक कर की कोविड नियंत्रण व बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा

खगड़िया । जिले के प्रभारी मंत्री मदन साहनी ने जिले के अधिकारियों, सांसद व विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड संक्रमण नियंत्रित एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष ने समीक्षा के विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने सर्व प्रथम कोविड संक्रमण के दूसरे लहर के नियंत्रित को लेकर अब तक उठाए गए कदम की जानकारी मांगी। करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों एवं गतिविधियों के संबंध में जानकारी मांगी। डीएम ने बताया कि कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर 281 हो गए हैं जो एक माह पूर्व दो हजार से ज्यादा थे। पॉजिटिव हाने का दर घटकर 1.37 प्रतिशत हो गई है। जिले में संक्रमण से 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिनमें 23 मृतकों के परिजनों को आपदा सहायता राशि का लाभ दिया जा चुका है, शेष का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। वर्तमान में 65 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं, जिनमें 265 लोग संक्रमित हैं। जिले में प्रतिदिन 2100-2200 कोविड टेस्टिग हो रही है। बीते रात टेस्टिग में मात्र 38 पॉजिटिव मामले सामने आए। सभी पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट भी दिया जा रहा है। जिले में 496 बेड है उपलब्ध

लावारिस बाइक को देख थानाध्यक्ष समझ गए थे कि कुछ अनहोनी हुई है यह भी पढ़ें
डीएम ने बताया कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए जिले में 496 बेड उपलब्ध है जिनमें एक सौ बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। आठ आईसीयू बेड भी है कितु वेंटिलेटर चलाने हेतु प्रशिक्षित डॉक्टर ना होने की वजह से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। सदर अस्पताल में वर्तमान में 10 बेडों पर ऑक्सीजन पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध है। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 242 मरीज भर्ती थे, जिनमें 140 लोग ठीक होकर जा चुके हैं, 49 लोगों को रेफर किया गया है एवं 37 की मृत्यु हुई है। वर्तमान में यहां 16 लोग भर्ती हैं। रेमडेसीविर के 83 खुराक मरीजों को दिए गए हैं। टीकाकरण और टेस्टिग पर दिया जा रहा है ध्यान
डीएम ने बताया कि वर्तमान में बाढ़ प्रवण क्षेत्र में टेस्टिग एवं टीकाकरण पर जोड़ दिया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस को भेजकर टीकाकरण कराया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 15 टीकाकरण सत्र स्थल एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 34 सत्र स्थल खोले गए हैं। टीकाकरण के संबंध में लोगों में कुछ भ्रांतियां एवं अफवाह है, जिन्हें दूर किया जा रहा है। टीकाकरण को बढ़ाने एवं इसकी नियमित समीक्षा के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। हाउसहोल्ड सर्वे कार्य में लगाया गया है, वर्तमान में 42 पंचायतों में एक भी सक्रिय मामला दर्ज नहीं है।
बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर मंत्री ने ली विस्तार से जानकारी
डीएम ने प्रभारी मंत्री को बाढ़ पूर्व जानकारी देते हुए बताया कि जिले में उपलब्ध 82 सरकारी नाव के मरम्मती का निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया गया है। इनका भौतिक सत्यापन भी कराया गया है। 200 निजी नावों के साथ इकरारनामा कर लिया गया है। 10 इनफ्लैटेबल बोट उपलब्ध हैं। जिले को नौ से 10 हजार पॉलीथिन शीट की आवश्यकता होती है, जबकि 22 हजार पॉलीथिन शीट उपलब्ध हैं। 32 टेंट, चार महाजाल, 107 प्रशिक्षित गोताखोर भी उपलब्ध हैं। खाद्य सामग्रियों, जेनरेटर, पेट्रोमैक्स इत्यादि के लिए पुनर्निविदा आमंत्रित की गई है। 61 प्रकार की मानव दवाएं एवं 42 प्रकार की पशु दवाई जिले में उपलब्ध हैं। ब्लीचिग पाउडर और चुना की थोड़ी कमी है, जिसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग विभाग को मांग पत्र भेजा जा चुका है। सभी नाव मालिकों को पूर्व के भाड़े का भुगतान किया गया है। खोज, बचाव एवं राहत दल का भी गठन किया जा चुका है। संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त खाद्यान्न एसएससी के गोदामों में उपलब्ध है। एसडीआरएफ की टीम भी जिले में तैनात है एवं पूरी तरह से तैयार है। बांधो पर 11 स्थल पर कराया जा रहा है कार्य
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडलों द्वारा तटबंधों की सुरक्षा हेतु 11 स्थलों पर कार्य किया जा रहा है। चांदपुरा, चोढ़ली जमींदारी बांध, लगमा भरपुरा जमींदारी बांध, लगार जमींदारी बांध, तेलिहार जमींदारी बांध इत्यादि इसमें शामिल है। सभी जगह कटाव निरोधी कार्य लगभग पूर्ण है और शेष काम को जल्दी पूर्ण करा लिया जाएगा। सभी प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी नामित
सभी प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित किया जा चुका है आपातकालीन संचालन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति के लिए आकस्मिक फसल का सूत्रण कर कृषि विभाग को सूचित किया जा चुका है। शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया गया है खगड़िया शहर में नाला उड़ाही का काम पूर्ण कर लिया गया है। खगड़िया शहर में सीवरेज लाइन के लिए बुडको के माध्यम से शहरी विकास एवं आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।
बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत बाढ़ पूर्व होगी
डीएम ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गत वर्ष बाढ़ में क्षतिग्रस्त 26 सड़कों के मरम्मत के बारे में भी जानकारी दी। यह सड़कें खगड़िया,गोगरी,चौथम परबत्ता एवं अलौली प्रखंड में स्थित हैं। अधिकांश सड़कों की मरम्मती का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष की मरम्मती बाढ़ के पूर्व कर लेनी है।
बैठक में ये भी थे शामिल
समीक्षा बैठक में खगड़िया, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार,अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, सदर विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, विधान पार्षद रजनीश कुमार, संजीव कुमार, डॉ. एन के यादव के साथ जिप अध्यक्ष श्वेता भारती, नगर सभापति खगड़िया सीता कुमारी, नगर पंचायत गोगरी जमालपुर अध्यक्ष शशि कला देवी शामिल थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार