स्वर्णकार से छह किलो चांदी व छह भर सोना की लूट

किशनगंज। छत्तरगाछ ओपी से महज आधे किमी की दूरी पर भोटाथाना-छत्तरगाछ सड़क पर मंगलवार शाम को घात लगाए पांच की संख्या में अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर स्वर्णकार से सोना-चांदी से भरा लूृट लिया। घटना के बाद अपराधी छत्तरगाछ, चिचुआबाड़ी होते हुए तैयबपुर- दलुआ सड़क से सोनापुर बंगाल की ओर भागने में सफल रहा। पीड़ित के द्वारा सूचना दिाए जाने पर घटना के तुरंत बाद छत्तरगाछ ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के भोटाथाना निवासी पीड़ित मुख्तार आलम ने बताया कि छत्तरगाछ बाजार स्थित अपने दुकान से वह हर दिन की तरह मंगलवार शाम को ग्राहकों का बनाया गया जेवरात लेकर घर लौट रहा था। बैग में छह किलो चांदी व छह भरी सोना बैग में डालकर बाइक से घर जा रहा था। बैग मेरा छोटा भाई गुफरान पकड़े हुए था। इसी क्रम में भोटाथाना-छत्तरगाछ सड़क स्थित मियां बस्ती के आगे पहले से घात लगाए एक सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट सड़क पर खड़ी थी। हम लोग ज्यों ही वाहन के पास पहुंचे तो वाहन के पास पांच की संख्या में खड़े एक व्यक्ति ने मिरचाई का पाउडर मेरे आंखों में फेंक दिया और बैग छीनने लगा। जब हम दोनों भाई ने विरोध किया तो एक ने बंदूक तथा एक ने तलवार का भय दिखाकर सोना चांदी का बैग छीनकर छत्तरगाछ की ओर भाग गया। तुरंत घटना की जानकारी छत्तरगाछ पुलिस को दिया। समाचार प्रेषण तक पीड़ित ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत नहीं की थी। वहीं छत्तरगाछ ओपी प्रभारी सरोज कुमार ने इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ इन्कार कर किया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार