जमीन हासिल करने के लिए बेटी ने करा दी पिता की हत्या

मधेपुरा। जब बेटा बुढ़ापे में मां-बाप की सेवा नहीं करता है तो बेटी फर्ज निभाती है, लेकिन यहां सब कुछ उलटा दिख रहा है। जमीन हासिल करने के लिए बेटी ने पति व सहयोगी के साथ मिलकर पिता की हत्या करा दी। बरहकुरबा निवासी चंदेश्वरी उर्फ चंदर यादव की हत्या खेत की रखवाली के दौरान रविवार की रात कर दी गई थी। हत्या में उनकी बेटी, दामाद, नाती व सहयोगी के शामिल होने की बात सामने आ रही है। हत्या गोली मारकर की गई थी।

घटना को लेकर बेटी, दामाद, नाती सहित अन्य तीन के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि चंदेश्वरी यादव उर्फ चंदर यादव को मात्र दो पुत्री थी। उन्हें कोई पुत्र नहीं था। दोनों पुत्री की शादी जदिया थाने (सुपौल) के राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ गांव में हुई थी। बड़ी पुत्री की शादी वकील यादव के साथ हुई थी जो शादी के कुछ दिनों बाद मायके में ही रहने लगी। इस दौरान बेटी, दामाद द्वारा जीवित रहते जमीन उनके नाम कराने का दवाब बनाया जाने लगा। इसको लेकर दामाद को सास, ससुर से अनबन हो गया। इसी बीच जमीन बेटी-दामाद उसके हत्या की फिराक में रहने लगा। रविवार की रात चंदर यादव अपने भाई दीपनारायण यादव के साथ खेत में लगे मक्का फसल की रखवाली करने गए थे। रात अधिक होने पर उन्होंने भाई को घर लौटा दिया था। इस की जानकारी मिलने पर हत्या की रणनीति तैयार की गई। खेत में अकेलेपन का लाभ उठाकर संतोष उर्फ वकील यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर खेत में सोए चंदर यादव पर ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक का भतीजा चांद कुमार ने संतोष उर्फ वकील यादव समेत मृतक के नाती राहुल कुमार, पुत्री मीना देवी, अभिमन्यू यादव, राधे यादव, भूपी यादव के विरूद्ध भूमि विवाद को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
दिन दहाड़े सिंहेश्वर बाजार में 98 हजार की लूट यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार