बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे नाव

संवाद सूत्र, ओबरा (औरंगाबाद) : प्रखंड सभागार में बुधवार को भूमि उप समाहर्ता एवं प्रखंड प्रभारी संजय कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बीडीओ राजू कुमार, सीओ कुमारी अनुकंपा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी सुषमा रानी गुप्ता, जीपीएस राम इसरेश सिंह, सीडीपीओ श्वेता कुमारी के अलावा आवास पर्यवेक्षक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

भूमि उप समाहर्ता संजय कुमार ने बारी-बारी से संबंधित कार्यालय के पदाधिकारियों से कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो। हर हाल में कार्य में तेजी लाएं। बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायतों में मास्क का वितरण जोर शोर से कराएं। जिस पंचायत में लापरवाही बरती गई। वैसे पंचायत के पंचायत सचिव पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंड परिसर में पौधारोपण कराने का निर्देश मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया। सीओ से बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के बारे में जानकारी मांगी। कहा क्षेत्र को चिह्नित कर नाव उपलब्ध कराने की बात कही। कहा कि ससमय रहते बाढ़ से बचने के लिए पूरी तैयारी कर लें। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को बैठक के दौरान निर्देश देते हुए भूमि उप समाहर्ता ने कहा कि प्रतिदिन वर्षा प्राप्त का प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित करें। शौचालय निर्माण में भुगतान प्रोत्साहन राशि को बारे में जानकारी मांगी। इसके अलावा छात्रवृत्ति, पेंशन एवं कन्या विवाह योजना के बारे में जाना। इंदिरा आवास योजना में जो लाभार्थी पैसा लेकर निर्माण कार्य नहीं किए हैं। वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर नोटिस भेजें। बैठक के दौरान चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गैरमजरूआ आम जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हो। साथ ही साथ महादलित टोले पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने की बात कही। विद्युत विभाग के कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में जर्जर तार को बदले। ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कहा कि क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाए एवं शारीरिक दूरी का पालन करने का कर्मियों का निर्देश दिया। ------------------------
प्रेमी की पिटाई से आहत नाबालिग प्रेमिका ने काटा हाथ का नस यह भी पढ़ें
फोटो : 02 एयूआर 13
- दाउदनगर भूमि उप समाहर्ता व प्रखंड प्रभारी ने की समीक्षात्मक बैठक
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार