पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): थाना क्षेत्र के भीमपुर वार्ड नंबर 10 में बारिश के कारण जलजमाव और पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसको लेकर पीड़िता जानकी देवी ने पड़ोस के ही 4 लोगों को गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोपी बनाया है। आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मेरे दुकान के आगे जलजमाव हो गया था। जिसकी निकासी कर रही थी। उसी क्रम में पानी निकासी होते देख पड़ोस के अशोक पासवान, प्रकाश पासवान, सुधीर पासवान और संजय पासवान ने पानी को बांधने को कहा। जिसपर बोली कि दुकान के आगे पानी भर गया है निकलने के बाद ठीक हो जाएगा। इतने में उक्त सभी आरोपी मेरे साथ भद्दी भद्दी गाली और मारपीट पर उतारू हो गए। जिसका विरोध करने पर मेरे साथ लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। कहा कि मामले के शांत होने के कुछ देर बाद उक्त सभी ने रास्ते पर बांस-बल्ली से घेर दिया। जिसके कारण मेरा रास्ता बिल्कुल ही अवरुद्ध हो गया है। दूसरे पक्ष के अशोक पासवान ने भी आवेदन देकर 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना ने निजी विद्यालयों को गिराया औंधे मुंह यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार