हाइवे पर मक्का सुखाने के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज

संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल): हाइवे को बाधित कर अनाज सुखाने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मामला जदिया थाना क्षेत्र का है जहां बुधवार को त्रिवेणीगंज के अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद के द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों की पड़ताल करने के बाद सुपौल-अररिया हाइवे 327ई तथा हाइवे 91 को आंशिक रूप से बाधित कर मकई का दाना सुखा रहे चार लोगों के विरुद्ध जदिया थाना कांड संख्या 108/21 में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हाइवे 327 ई में जदिया वार्ड नं 3 में जहां भूपेंद्र ठाकुर के द्वारा मुख्य मार्ग को बाधित कर मकई का दाना सुखाया जा रहा था वहीं, हाइवे 91 में कोरियापट्टी पूरब पंचायत अंतर्गत राजगांव वार्ड नंबर 06 निवासी कुंदन कुमार कुमार तथा सुभाष कुमार वार्ड नंबर 05 निवासी के द्वारा भी सड़क को बाधित कर दाना सुखाया जा रहा था। जबकि मानगंज पूरब पंचायत अंतर्गत हाइवे 91 में ही भवानीपट्टी बैरिया निवासी राजेश कुमार द्वारा सड़क को बाधित कर दाना सुखाया जा रहा था। चारों व्यक्ति को जदिया थाना लाया गया तथा उनके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर सभी व्यक्ति को जमानत पर छोड़ दिया गया । अंचलाधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्ग को बाधित करना दुर्घटना को आमंत्रित करना है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार