बिजली विभाग वसूली में आगे, सुविधा भगवान भरोसे

खगड़िया। गर्मी व बरसात का मौसम आते ही बिजली विभाग की व्यवस्था चरमराने लगती है। विद्युत आपूर्ति को लेकर हाय तौबा मचने लगती है। वर्तमान में आपूर्ति ठीक है पर जर्जर तार व तकनिकी गरबड़ी से आपूर्ति बाधित होते रहती है। जिले में विद्युत आपूर्ति की पूरानी व्यवस्था ही है। अब तक जिले में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। हां विभाग राजस्व वसूली में अव्वल है। विभाग सालाना 108 करोड़ का राजस्व वसूल कर रही है। जाने उपभोक्ता व व्यवस्था

जिले में कुल दो लाख 40 हजार 432 उपभोक्ता हैं। जो बिजली बिल के रुप में प्रतिमाह नौ करोड़ का राजस्व विभाग को जमा कर रहे है। यहां अब भी पूराने ढर्ड़े पर बिजली आपूर्ति हो रही है। आपूर्ति के दौरान ट्रिप करने व अन्य फाल्ट व लो वोल्टेज की लगातार समस्या बनी रहती है। जो गर्मी व बरसात के समय यह समस्या तेज हो जाती है। अब भी कई जगहों पर जर्जर वद्युत तार नहीं बदले जा सके हैं। कई जगह कार्य चल भी रहा है।

जाने बिजली आपूर्ति का हाल
जिलें में खपत के अनुसार बिजली आपूर्ति हो रही है अभी अधिकतम 65 से 70 मेगावाट तक बिजली की खपत जिले में हो रही है। वर्तमान में एक खगड़िया ग्रीड और बीरबास में एक सूपर ग्रीड के अलावा कुल 16 विद्युत शक्ति उपकेंद्र के माध्यम से पूरे जिले में आपूर्ती हो रही है। जबकि जिले के बेगुसराय सीमा क्षेत्र के कई गांवों में बेगुसराय बगरस विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई हो रही है। जबकि बेलदौर में मधेपुरा के आलमनगर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की अपूर्ति हो रही है। दो माह के अंदर जिले में स्मार्ट मीटर लगना होगा आरंभ
जिले में अब तक स्मार्ट मीटर नहीं लग सके है। फिलहाल केवल हर घर नल जल योजना के तहत वाटर पंप के कनेक्शन में ही स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। अधिकारियों ने बताया अब घर में भी स्मार्ट मीटर लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है। स्मार्ट मीटर अपूर्ति के साथ लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। कोट
जिले में बिजली आपूर्ति की कमी नहीं है। शहरी क्षेत्र में 23 से 24 व ग्रामीण क्षेत्र में 20-21 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। विभागीय स्तर पर दो माह के अंदर स्मार्ट मीटर लगना आरंभ हो जाएगा। जिले में 16 विद्युत शक्ति उपकेंद्र चालू है। बीरबास सुपर ग्रीड से अन्य विद्युत शक्ति उपकेंद्र को जोड़ने का कार्य चल रहा है उसके बाद आपूर्ति में कोई बाधा नहीं रहेगी अजीत कुमार कार्यपालक अभियंता खगड़िया
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार