पत्रकारों केसाथ दु‌र्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा प्रेस क्लब

सीतामढ़ी । डॉक्टर की गिरफ्तारी के प्रकरण में आइएमए की ओर से पत्रकारों पर टिप्पणी को लेकर पत्रकारों ने आइएमए को आड़े हाथ लिया। प्रेस क्लब में पत्रकारों की आपात बैठक बुलाई गई। जिले में पत्रकारों के साथ मारपीट व गाली-गलौज मामले एवं आईएमए के द्वारा जिले के पत्रकारों के लिए अभद्र टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई गई। प्रेस क्लब के सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश रंजन एवं संचालन सचिव आदित्यानंद आर्य ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया । मौके पर उमेश चंद्र झा, केशव आंनद, अमिताभ कुमार, सर्वधीर मिश्र, हिमांशु शेखर, सुशील कुमार, शशि शेखर, फणींद्र झा, धर्मेंद्र झा, नवनीत कुमार, कुमार आशुतोष, मो. अरमान अली, राहुल गौतम, अनुनय कश्यप, गौतम दुबे, विकाश मिश्रा, अविनाश कुमार, चंदन देव, अमित कुमार, उमाशंकर कुमार, शशि रंजन, अनीश अग्रवाल, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे। दो दिन पूर्व शहर के एक चिकित्सक के द्वारा पत्रकारों के साथ किए दु‌र्व्यवहार पर चर्चा की गई। आईएमए सीतामढ़ी द्वारा पत्रकारों पर की गई टिप्पणी और तुरंत बाद ही उन्हीं चिकित्सकों द्वारा इसे वापस लेने पर भी चर्चा हुई। इस पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने आईएमए के द्वारा की गई टिप्पणी को वापस लेने की सराहना की। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आये दिन पत्रकारों के साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार व अपनी सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से मिलकर इस पर चर्चा करेंगे। सभी सदस्यों ने आपसी एकजुटता पर खुशी जाहिर की। साथ ही कहा कि आगे भी हम सभी पत्रकार साथी इसी तरह एकजुट होकर प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करेंगे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार