दो सौ लोगों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ

सुरसंड। प्रखंड के राधाउर पंचायत के मकनोहिया गांव स्थित चुलबुल राउत के आवासीय परिसर में वार्ड नंबर 01 में वार्ड सदस्य रामईश्वर दास द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुखिया सुजीत कुमार उर्फ लालबाबू तिवारी ने की। बैठक का संचालन जितेन्द्र कुमार राउत उर्फ चुलबुल कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को वार्ड नंबर 01 के वार्ड सदस्य रामईश्वर दास ने कराए गए विकास कार्य की जानकारी दी। बताया कि वार्ड में हर घर नल का जल योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। मदन लाल के घर से राधे साफी के घर तक तथा शेखर लाल के घर से विनय लाल के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिग व पीसीसी सरक निर्माण कराया गया। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 50 लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना 200 लाभार्थियों को राशि भुगतान कराया गया है। विभिन्न पेंशन योजनाओं से 40 लोगों को इसका लाभ दिलाया गया है। सुलभ शौचालय की स्वीकृति व भुगतान 225 लाभार्थियों के खाते में भेजवाकर भुगतान कराये।बचे हुए लाभार्थियों के भुगतान के लिए प्रयासरत है। बचे हुए लाभार्थियों के भुगतान के लिए प्रयासरत हैं। वार्ड के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए पुन: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत वार्ड सदस्य पद पर उम्मीदवार बनने की आग्रह किया। बैठक में वार्ड 01 के डॉ. संजय कुमार वर्मा,उपमुखिया मंटून ठाकुर, मुन्नी देवी, प्रतिमा देवी, मराछो देवी,पूनम देवी, धर्मेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार, संतोष साह, मनीष कुमार, वार्ड सचिव कुंदन कुमार, रामश्रेष्ठ महतो, सुरेन्द्र महतो, बेचन मंडल, विजय दास, गराती दास, संजय दास, धर्मेन्द्र राउत, जितेन्द्र राउत, चुलबुल कुमार, मदन दास, जीवछ महतो, नेमीचन्द महतो, पिकू ठाकुर, बलिराम साह, फकीरा मल्लिक, नथुनी मल्लिक, सुरेन्द्र मल्लिक, मुरारी महतो, शिवजी झा, अमरनाथ लाल, धीरेन्द्र लाल,लाल बिहारी महतो, दशई ठाकुर, जगदीश महतो, लालबाबू झा, चन्देश्वर ठाकुर, बैजू ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, राम विनय महतो, रंजू देवी, रामराजी देवी, संतोषी देवी, रामरती देवी, साज कुमारी, अजय ठाकुर, लालबहादुर राउत, परदेशी राउत, नीतीश कुमार के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे।

पत्रकारों केसाथ दु‌र्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा प्रेस क्लब यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार