एकमा : बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्‍ट के ट्रैक पर आई पिकअप वैन, कुछ सेकेंड के अंतराल से बड़ा हादसा टला

एकमा (सारण), संवाद सूत्र। Bihar Railway Accident: बिहार के सारण जिले में 02566 डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल के गुजरने के दौरान एक पिकअप वैन रेलवे ट्रैक पर चली आई। जल्‍दबाजी के चक्‍कर में पिकअप वैन के चालक ने रेलवे क्रॉसिंग के बंद गेट को तोड़कर गाड़ी आगे बढ़ा दी। हालांकि संयोग अच्‍छा रहा कि पिकअप वैन के रेलवे ट्रैक तक पहुंचने से कुछ सेकेंड पहले ही ट्रेन वहां से गुजर गई थी। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में चोरी या फिर तस्‍करी के मवेशी लदे थे। कुछ लोग इसका पीछा कर रहे थे, जिनसे बचने के लिए पिकअप वैन चालक ने बंद रेलवे फाटक को तोड़कर गाड़ी आगे बढ़ा दी।

बाद में पिकअप वैन को छोड़कर भाग निकला चालक
बताया जा रहा है कि महज एक मिनट या इससे कम समके अंतराल पर दिल्ली से छपरा जा रही 12566 डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एवं तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने एकमा स्थित रेलवे फाटक 64 बी को पार किया। तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन का चालक इतनी तेजी में था कि एकमा स्थित रेलवे फाटक 64 बी का बूम तोड़ते हुए भागने लगा। हालांकि एकमा बाजार में पिकअप वैन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण चालक व वैन में सवार लोग पिकअप वैन को मुख्य सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
गेट मैन ने तुरंत स्‍टेशन मास्‍टर को दी सूचना
गेट मैन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 3:44 बजे एकमा के स्टेशन मास्टर ने गेट मैन को फोन कर गेट बंद करने को कहा। गेट बंद करने के तीन मिनट बाद 3:47 बजे 12566 डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे फाटक से गुजर गई। तभी ताजपुर की ओर से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन धड़धड़ाती हुए बूम को तोड़ते हुए एकमा बाजार की मुख्य सड़क एनएच पर पहुंची। महज एक मिनट के अंतर से दुर्घटना होने से बच गई। गेट मैन ने गेट टूटने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी । सूचना पाकर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार भारती व धर्मेद्र कुमार वहां पहुंचे। फिर मुख्य सड़क पर खड़ी पिकअप वैन को कब्जे में ले लिए।
पिकअप वैन में छह बछड़ा व चार गायें लदी थी
जिस पिकअप वैन ने रेलवे फाटक के बूम को तोड़ डाला उसमें छह बछड़ा के साथ चार गायें लदी थी। रेलवे फाटक का बूम तोड़कर चालक पिकअप वैन लेकर एकमा बाजार स्थित मुख्य सड़क पर आया। लेकिन वह गाड़ी लेकर आगे नहीं भाग सका। गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई। तभी ताजपुर से उसी गाड़ी का पीछा करते हुए दो युवक आ गए। फिर चालक सहित पिकअप वैन सवार लोग पिकअप वैन छोड़कर भाग निकले।
आरपीएफ ने दो युवकों से की पूछताछ
स्टेशन मास्टर से मिली सूचना पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार भारती व धर्मेद्र कुमार वहां पहुंचे। फिर मुख्य सड़क पर खड़ी पिकअप वैन को कब्जे में ले लिए। आरपीएफ प्रभारी को सूचित करने वाले दोनों युवक ताजपुर निवासी रविन्द्र कुमार महतो एवं उसके साथी को पूछताछ के लिए आरपीएफ के कांस्टेबल अपने साथ ले गए। दोनों युवक पिकअप वैन सवार को पशु चोरी कर तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य समझ कर उनका पीछा करते आए थे।

अन्य समाचार