फुलकाहा एसएसबी ने पिकअप पर लदे नेपाली डीजल समेत चालक को किया गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया):भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 56 वीं बटालियन के फुलकाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने तस्करी की पिकअप वाहन पर ड्रम में लोड डीजल के साथ एक चालक को दबोच लिया। गुरुवार की शाम भारत नेपाल सीमांकन पिलर संख्या 191/4 स्थित पथराहा के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पिकअप वाहन पर ड्रम में लोड ग्यारह सौ लीटर डीजल बरामद की। इस दौरान अररिया के बरगाछी भगवानपुर निवासी चालक मोहम्मद शहादत को गिरफ्तार किया गया। एक तस्कर भाग निकला। फुलकाहा एसएसबी कैंप के कंपनी कमांडर दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर नेपाल की सीमा पूरी तरह सील रहने के बाबजूद भी हम जवानों के साथ इंडो नेपाल सीमा पर गश्ती कर रहे हैं। ताकि भारतीय क्षेत्र के नागरिक सुरक्षित रहे लेकिन तस्कर अपने रवैये से बाज नही आ रहा है। फुल कहां पीओपी कंपनी कमांडर ने बताया कि क्षेत्र में लगे एयरटेल टावर में पूर्णिया से भारतीय क्षेत्र के डीजल का सप्लाई करता है और जब टावर का तेल पिकअप वाहन से समाप्त हो जाता है तो नरतपगंज के पथराहा स्थित टावर के मालिक मोहम्मद शमीम द्वारा नेपाल के तस्करों के द्वारा बाइक से नेपाली डीजल मंगा कर वहां पिकअप पर लदे ड्रम में भरकर भारतीय क्षेत्र में कम कीमत पर सप्लाई किया करता है। कंपनी कमांडर ने कहा कि समीम डीजल तस्करी का मास्टरमाइंड है इसके बारे में भी कई बार जानकारी मिली है कि पिकअप से अन्य जगहों पर नेपाली डीजल सप्लाई का काम करता है और कई तस्करी में संलिप्त है। इस कार्रवाई में फुलकाहा एसएसबी कंपनी कमांडर दुर्गेश कुमार पांडे के अलावे जवान राजेश कुमार, चालक मुकेश कुमार शामिल थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार