चार लाख रुपये दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

सीतामढ़ी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा खरार पंचायत के खरार टोला में दहेज के लिए नवविवाहिता लक्ष्मी कुमारी की शुक्रवार की रात हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। साथ ही साक्ष्य को छुपाने के इरादे से शव को जला देने की बात भी कही गई है। सात माह पूर्व हुई थी शादी, मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले में फेनहारा थाना क्षेत्र के चौहान छपरा गांव निवासी सुरेंद्र साह ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी 21 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी की शादी सात माह पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खरार पंचायत अंतर्गत खरार टोला में रामविलाश साह के पूत्र राकेश कुमार से हिदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी में कीमती कपड़े, आभूषण, फर्नीचर आदि उपहार स्वरूप दिए थे। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक रहा। उनकी पुत्री के पेट में पांच माह का बच्चा भी पल रहा था। इसी बीच उनके दामाद राकेश कुमार, रामविलाश साह, मुकेश साह, विवेक साह, मुकेश साह की पत्नी व लक्ष्मण नट दहेज में चार लाख रूपये की मांग करने लगे। रकम नहीं देने के कारण लक्ष्मी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के नियत से शव को जला दिए। इसकी सूचना जब ग्रामीणों द्वारा उन्हें दिया गया तब वे यहां आए। तब तक सभी आरोपित घर से फरार हो गए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार