नरपतगंज के घूरना में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बन रहे नाले को एसएसबी व पुलिस ने रोका

अररिया। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नरपतगंज प्रखंड के पथराहा पंचायत के घूरना बाजार स्वर्णकार बस्ती में छह सौ फीट का बन रहे नाले नो मैंस लैंड के कारण भारतीय एसएसबी एवं नेपाल पुलिस ने रोका। नवनिर्मित नाला का कार्य अधूरा रहने से लोगों को घर का पानी निकासी को लेकर काफी परेशानी हो रही है।राजू गुप्ता के घर से नेपाल भारत के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक नाला बननी थी। वहीं इस संबंध में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा घूरना बाजार में सात निश्चय योजना के तहत बन रहे नाले लोगों के लिए सिर्फ शोभा बनकर है क्योंकि पानी निकासी का कोई सुविधा ही नहीं है ऐसी स्थिति में गंदे पानी जाए तो जाए। कहा जिस उम्मीद लेकर ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा नाला तैयार करने का योजना पास करवाया उस पर भारतीय एसएसबी और नेपाल पुलिस ने पानी फेर दिया है। सोनी ने कहा योजना पास करने वाले अधिकारी और पास कराने वाले जनप्रतिनिधि को पूर्व से ही पता था घूरना बाजार में पानी बहाव का कोई ठोस सुविधा नहीं है। इससे पूर्व भी पूर्व मुखिया के द्वारा घूरना बाजार में नाला बनवाई गई थी जो अभी तक शोभा मात्र बनकर है किसी का काम का नहीं है बनाने वालों पैकेट भर गया पास करने वाले अधिकारी को कमीशन मिल गया नाला काम का हो या नहीं हो उससे मतलब नहीं है। सोनी ने कहा वर्तमान मैं नाला का कार्य में ना तो एस्टीमेट लगाया गया है और ना ही अच्छी सामग्री लगाई गई है घटिया ईंटा, लोकल उचला बालू और घटिया सीमेंट से नाला बनाई गई है जो कुछ ही महीने में ध्वस्त हो सकता है जो सरकार का रुपये का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सोनी ने इस मामले की जानकारी नरपतगंज प्रोग्राम पदाधिकारी एवं फारबिसगंज एसडीओ को दिया है। वहीं फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र अलबेला ने कहा इस नाले को लेकर जानकारी संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाएगी गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर भोला स्वर्णकार, पप्पू सोनी संजीव कुमार ,मोनू कुमार ,सुरेश शर्मा ,पप्पु साह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

घटिया सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार