भागलपुर-दानापुर एवं भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 14 से चलेगी

लखीसराय। कोरोना के दूसरी लहर एवं कई राज्यों में लागू लॉकडाउन का असर रेल परिचालन पर भी पड़ा। ऐसे में रेल यात्रियों में आई कमी को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। लेकिन कोरोना संक्रमण में आई कमी एवं लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही रेलवे न पुन: रेल सेवा को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। पूर्व रेलवे ने नौ जोड़ी मेल/एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेन भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एवं भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस स्पेशल चलाने की मंजूरी दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि पूर्व रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसी महीने की 14 तारीख से 03401/02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल एवं 03419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा स्पेशल अपने पूर्व निर्धारित समय से परिचालित करने का एलान किया है। उक्त ट्रेन के परिचालन से दैनिक यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस ट्रेन का परिचालन शुरू किए जाने से भागलपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को न सिर्फ राजधानी पटना जाना आसान हो जाएगा। बल्कि भागलपुर से जमालपुर, अभयपुर, कजरा, किऊल, मोकामा, बाढ़ जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। वहीं 03419/20 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने से भागलपुर से जमालपुर-किऊल के रास्ते मुजफ्फरपुर तक जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। भागलपुर से चलकर जमालपुर-किऊल रेलखंड पर उत्तर बिहार को जोड़ने वाल यह एक मात्र ट्रेन है। जनसेवा बंद हो जाने से बरौनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन ट्रेन का परिचालन शुरू किए जाने के एलान से दैनिक यात्रियों में प्रसन्नता देखी जा रही। पीरी बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण वर्मा, सचिव शंकर कुमार, स्थानीय व्यवसायी आशीष कुमार, राजकुमार लुहारूका, निर्भय कुमार आदि ने स्वागत किया है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार