पंपकर्मी के मौत मामले में संचालक और मैनेजर पर हत्या का आरोप

किशनगंज। लहरा चौक स्थित आरएस पेट्रोल पंप के कर्मचारी करमजीत सिंह मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के खर्रा सूहिया निवासी मृत के पिता ढ़ोरू सिंह ने पेट्रोल पंप संचालक रविन्द्र दास और मैनेजर के विरुद्ध टाउन थाना में हत्या का मामला दर्ज किया है। ढ़ोरू सिंह के फर्द बयान पर कांड संख्या 279/21 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के पिता ने अपने बयान में कहा है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। घटना के एक दिन पहले भतीजा संजय किसी काम से किशनगंज गया था। इस दौरान संजय ने करमजीत से मुलाकात भी की थी। उस वक्त करमजीत बिल्कुल सामान्य था। आत्महत्या करने जैसी कोई बात नहीं लग रही थी। लेकिन तीन दिन से बेटे से फोन पर बात नहीं हुई थी। वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व करमजीत अचानक गायब हो गया था और पांच दिन तक घर वापस नहीं लौटा था। इसी बीच पंप का मैनेजर और एक अन्य कर्मी उसके घर आये थे और करमजीत के द्वारा 60 हजार रुपये पंप से चोरी करने का आरोप लगाते हुए रुपये वापस करने की धमकी दिया था। इससे घबराकर ढ़ोरू सिंह ने 30 हजार रुपये पंप में जमा कर दिया था, लेकिन शेष 30 हजार रुपये की वसूली के लिए करमजीत को पंप पर ही नौकरी पर रख लिया गया और उसके वेतन से रुपये की भरपाई की जाने लगी। विगत तीन दिनों से करमजीत के द्वारा फोन रिसीव नहीं करने से ऐसा प्रतीत होता है वह तनाव में था। उन्होंने बताया कि घटना के दिन पहले पंप मालिक ने फोन कर करमजीत के सीरियस होने की बात कह बुलाया। कुछ ही देर बाद पेट्रोल पंप मालिक के बेटे ने फोन कर करमजीत के द्वारा फांसी लगा लेने की जानकारी दी गई। जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि करमजीत की साजिश के तहत हत्या कर उसे आत्महत्या में तब्दील करने की चेष्टा पंप संचालक के द्वारा की गई है। घटना के बाद पुलिस मृतक के मोबाइल को खंगालने में जुटी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पुलिस मामले के सभी बिदुओं की जांच कर रही है। मामले को लेकर मृतक के सहकर्मियों से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बताते चलें कि गत बुधवार को
किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित ब्लॉक चौक के समीप आरएस फ्यूल सेंटर परिसर में
पेट्रोल पंप कर्मी करमजीत का शव स्टाफ रूम के कमरे में फांसी के फंदे पर संदिग्ध अवस्था में लटका मिला
था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार