जालसाजी मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल



शिवहर । एमएलसी बनाने के नाम पर 60 लाख की जालसाजी के मामले में श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने पुरनहिया थाना के चिरैया निवासी वशिष्ठ नारायण झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि, उनके पुत्र अनीष झा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने एसपी डॉ. संजय भारती के द्वारा मामले का पर्यवेक्षण करने के बाद एसपी के आदेश पर किया है। बताते चलें कि, श्यामपुर भटहां थाने के फुलकाहा निवासी रितेश कुमार त्रिवेदी द्वारा 22 मार्च 2021 को प्राथमिकी कांड संख्या 52/21 श्यामपुर भटहां थाने में अनीष कुमार झा व उनके पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें अनीष पर एमएलसी बनाने के नाम पर 60 लाख की ठगी का आरोप लगाया था। मामले की तत्कालीन एसडीपीओ राकेश कुमार ने जांच की थी। जिसमें अनीष के पिता को क्लीनचीट दे दी थी। तत्कालीन एसडीपीओ ने अनीष के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। जबकि, अनीष के पिता द्वारा 25 लाख रुपये के चेक बाउंस करने का मामला पुरनहिया थाने में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में भी एसडीपीओ ने रितेश त्रिवेदी के खिलाफ वारंट जारी किया था। लेकिन, एसपी ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की खुद जांच की थी। एसपी के बुलावे पर आए वशिष्ठ झा से पूछताछ की गई। इसकिे बाद एसपी ने एसडीपीओ के पर्यवेक्षण रिपोर्ट को खारिज कर दिया। वहीं नए सिरे से पर्यवेक्षण कर पिता-पुत्र को दोषी करार देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। रितेश त्रिवेदी ने बताया कि, खुद का भाजपा नेता बताकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य होने एवं उस पार्टी में बड़े-बड़े लोगों से अपनापन का चर्चा कर और मोबाइल पर बात करके मुझ पर मुझे अपने पद पर होने का विश्वास दिलाते रहे। रितेश त्रिवेदी ने बताया कि विभिन्न तिथियों में अकाउंट में नगदी ट्रांसफर किया गया। एमएलसी की सूची में नाम प्रकाशित होने को लेकर एचडीएफसी बैंक का चेक दिया था। लेकिन उनका नाम एमएलसी की सूची में प्रकाशित नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अनीश कुमार से चेक समेत रुपये वापस करने का दबाव बनाया। वह टालमटोल करते रहे। लेकिन, पैसा नहीं मिला। लिहाजा उन्होंने पहले नोटिस दी। फिर थाने में मामला दर्ज कराया। उधर, मोबाइल पर अनीष कुमार झा ने बताया कि, उनके खिलाफ साजिश रची गई है। रितेश त्रिवेदी ने रुपये लेकर लौटाए नहीं। दबाव बनाने पर चेक दिया था। जो बाउंस हो गया। कहा कि, वह एसपी के आदेश के खिलाफ आईजी और डीजीपी के पास जाएंगे। साथ ही कहा कि उन्होने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि, अब कोर्ट इंसाफ करेगा। कहा कि, वह भागे नहीं है। अगर वारंट है तो खुद कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पिता निर्दोष है। वह कई गंभीर रोगों से पीड़ित है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाकर साजिश के तहत गिरफ्तार कराया गया है।
महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के बाद दिया गया परामर्श यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार