सुपौल में कोरोना के 27 नए मामले मिले, 460 लोग अब भी संक्रमित

सुपौल। कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मामले कम आने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ काफी कम हुआ है। हालांकि अभी भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संक्रमण पूरी तरह खत्म करने के लिए मुस्तैदी के साथ प्रयासरत है। इस बीच नए मामलों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस वायरस से मरीजों की होने वाली मौतें थम गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। इधर रिकवरी रेट ऊपर बढ़ रही है वहीं पॉजिटिविटी रेट नीचे जा रही है।

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ने के बाद स्थिति नहीं बदले इसके लिए लोगों से एहतियात बरतने को कहा जा रहा है, लेकिन लोग हैं कि अपने मन की सुन रहे हैं। बिना मास्क बाजारों में घूमने वालों की संख्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। स्थानीय स्तर पर लोग लापरवाह बने हुए हैं। लापरवाही का आलम आगे भी जारी रहा तो यह क्षेत्र एक बार फिर से कोरोना की गिरफ्त में होगा। ------------------------------------------------ बढ़ रही स्वस्थ होनेवालों की संख्या कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 63 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मामले दूसरे दिन भी पांच सौ के आंकड़े के नीचे हैं। बीते 24 घंटे में एक्टिव मामले 460 पर है। ये एक्टिव मामले बसंतपुर प्रखंड में 45, छातापुर प्रखंड में 37, किसनपुर प्रखंड में 15, निर्मली प्रखंड में 10, प्रतापगंज प्रखंड में 44, पिपरा प्रखंड में 35, राघोपुर प्रखंड में 37, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 26, सुपौल प्रखंड में 87, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 53 तथा मरौना प्रखंड में 36 एक्टिव केस हैं। 35 एक्टिव केस दूसरे जिले के हैं। बीते 24 घंटों में बसंतपुर प्रखंड में 1, छातापुर प्रखंड में 3, किसनपुर प्रखंड में 2, प्रतापगंज प्रखंड में 3, राघोपुर प्रखंड में 5, सरायगढ-भपटियाही प्रखंड में 1, सुपौल प्रखंड में 9, तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 1 नए मामले मिले हैं। वहीं दो मामले दूसरे जिले के मिले हैं। -------------------------------------------------- 16679 हुए कुल पॉजिटिव कोरोना की पहली लहर से अब तक 7 लाख 4 हजार 560 सैंपल जांच के बाबत लिए गए जिसमें से 16 हजार 679 पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 16 हजार 149 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है वहीं 70 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है। 1272 लोगों की जांच आनी अभी बाकी है। जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या फिलहाल 147 है जिसमें तीन कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्र में तथा 144 कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र में है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार