शिवहर में पंचायत परामर्शी समितियों ने संभाला कामकाज, बना सूबे का पहला जिला

शिवहर । बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर सूबे का पहला जिला बन गया है, जहां पंचायत परामर्शी समितियों ने कामकाज संभाला है। शिवहर में शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्ज हो गया है। पांच साल पूर्व शिवहर में 12 जून को ही पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ ली थी। इस लिहाज से 12 जून यानि शनिवार को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। साथ ही सरकार के निर्देश के आलोक में पंचायत परामर्शी समितियों ने कामकाज की जिम्मेदारी थाम ली है। सूबे के अन्य जिलों में 15 से 30 जून तक पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होगा। इस लिहाज से शिवहर जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सरकार के निर्देश के आलोक में ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति और जिला परिषद की परामर्शी समितियां शनिवार से एक्टिव हो गई। परामर्शी समिति में मुखिया, सरपंच, जिप अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्यों ने समिति प्रमुख और सदस्य के रूप में नई भूमिका का निर्वहन कर रहे है। बताते चलें कि, सूबे में मई जून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना था। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर की वजह से तत्काल चुनाव को टाल दिया गया है। वहीं चुनाव होने तक व्यवस्था की कमान परामर्शी समितियों को दिया गया है। डीएम सज्जन राजशेखर ने बताया कि, शिवहर में सबसे पहले निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। 12 जून 2016 को शपथग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस हिसाब से 12 जून को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया। अब सरकार के निर्देश के आलोक में परामर्शी समितियां काम करेगी। डीएम ने बताया कि, शिवहर जिला सूबे का पहला जिला बन गया है जहां परामर्शी समितियों ने काम करना शुरू कर दिया है और पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

एनएच, आरसीडी और बीएसएनएल के कार्यापलक अभियंता का वेतन बंद यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार