सर्व धर्म प्रार्थना सभा आज, इतिहास रचने को पूर्णिया तैयार

पूर्णिया। सोमवार को सचमुच एक नया इतिहास रचा जाएगा। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की आत्मा की शांति, पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना व कोरोना योद्धाओं को नमन के लिए सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे होने वाले सर्व धर्म प्रार्थना सभा में शरीक होने की लोगों की उत्सुकता इसका स्पष्ट संकेत दे रहा है। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित होने जा रहे सर्व धर्म प्रार्थना सभा को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग पूरी तरह तैयार हैं। राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी इसको लेकर पूरी तरह सचेष्ट हैं। गत चार दिनों से इसको लेकर चल रहे जागरुकता मुहिम के फलाफल हर कोई इसमें भाग लेने को बेकरार है। दुआ के लिए उठने वाले हाथों को बस उचित समय का इंतजार है। इसको लेकर कई जगह हवन व यज्ञ की भी तैयारी की गई है।


बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी थमी जरुर है, लेकिन हर तरफ इस तबाही का दर्द अब भी बिखरा पड़ा है। कई घरों में अपनों से बिछुड़ने का दर्द है तो कहीं अब तक इस चपेट से नहीं उबर पाए स्वजनों के लिए व्याकुलता। ऐसे में दैनिक जागरण ने एक बार फिर अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निवर्हन करने की अनूठी पहल की है। इस दर्द से बेहाल लोगों को संबल प्रदान करने के लिए 14 जून को 11 बजे दिन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। शहर से गांव तक के हर वर्ग के लोग इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने को तत्पर हैं। इस सभा के जरिए जहां कोरोना से मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, वहीं इससे पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य कामना की जाएगी। इसी तरह इस विषम काल में अपनी जान की परवाह किए बिना पीड़ितों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को नमन किया जाएगा। जिले के सभी 16 प्रखंडों के अधिकांश पंचायतों के लोग इसमें शरीक हो रहे हैं। गांव के चौपालों से लेकर शहर के क्लबों तक में लोग प्रार्थना सभा में शरीक होने की तैयारी की है। कोरोना गाइड लाइन के कारण काफी तादाद में लोग अपने-अपने घरों में निर्धारित पर दो मिनट का मौन रख इस सभा में अपनी भागीदारी निभाएंगे। धमदाहा निवासी विभाष नारायण झा ने दैनिक जागरण के इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए इस प्रार्थना सभा में भागीदारी निभाना ही सौभाग्य की बात होगी। वे लोग इसको लेकर पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति रही है। हम सुख व दुख भी साथ-साथ जीते हैं। कोरोना के चलते अपनों को खोने वाले लोगों को इससे बड़ा संबल मिलेगा। इधर सरकारी व निजी दफ्तरों के कर्मी भी इसमें अपनी भागीदारी निभाएंगे। लोगों की उत्सुकता चरम पर है। शहर में श्री राम सेवा संघ, आम्रपाली महिला यूनिट, अभाविप, चैंबर आफ कामर्स जैसे कई संगठन ने भी इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य संगठन द्वारा इस दौरान यज्ञ व हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार