दैनिक जागरण के मंच से दुआ प्रार्थना में अपनों के लिए उठे हाथ, सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए आम ओ खास

सीतामढ़ी । कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि और उससे प्रभावितों की सलामती की दुआ के लिए दैनिक जागरण की ओर से सोमवार को आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में एक साथ हजारों हाथ दुआ में उठे। इस मुहिम को अपार जनसमर्थन मिला। सोमवार सुबह ठीक 11 बजते-बजते एक साथ सभी वर्गों ने प्रार्थना की। मंदिरों में पूजा-पाठ, गुरुद्वारे में विशेष अरदास, मस्जिदों में नमाज और चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। दिवंगत आत्मा की शांति, बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और कोरोना योद्धाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए आगे आए। ग्राम पंचायत से लेकर शहरी निकायों के प्रतिनिधियों, सभी धर्म, जाति, समुदाय, सामाजिक और व्यावसायिक संगठन, बुद्धिजीवी वर्ग, डॉक्टर्स एसोसिएशन, प्रशासनिक अधिकारी सभी ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जो जहां रहा, वहीं खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण किया। चलते वाहन रुक गए और गाड़ी से नीचे उतरकर दुआ मांगी गई। लोगों की कुशलता की कामना के लिए मंदिरों में पूजा-पाठ, गुरुद्वारों में विशेष अरदास, मस्जिदों में नमाज और चर्च में विशेष प्रार्थना हुई। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम और मास्क का खास ख्याल रखा गया। जिस समय दो मिनट का मौन धारण किया गया, मंदिर-मस्जिद से उसकी घोषणा भी हुई। शहर और गांव-गांव तक दुआ में एक साथ सभी हाथ उठाए। मंदिर-मस्जिद में भी की गई दुआ


मंदिर-मस्जिद में भी मांगी गई दुआ। जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम में महंत श्री कौशल किशोर दास के नेतृत्व में सर्वधर्म सभा में साधु-संत शामिल हुए। शहर स्थित नरसिंह कबीर आश्रम में विहिप केंद्रीय मार्ग दर्शन मंडल सदस्य संत भूषण दास के नेतृत्व में प्रार्थना की गई। श्रीचक्र ऋषि आश्रम चक महिला सीतामढ़ी में सीताराम नाम जाप करने के साथ प्रार्थना सभा में काशी ठाकुर, रामनंदन दास, सीताराम झा, प्रेम सागर शर्मा, बाबा राम कुमार दास, सुमित कुमार, निखिल कुमार आदि शामिल हुए। श्री राधा कृष्ण मंदिर में भाजपा की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, पूर्व विधायक नगीना देवी, प्रो. उमेश चंद्र झा, अरुण कुमार गोप व अन्य ने प्रार्थना की। आदि शक्ति माता महारानी दुर्गा मंदिर राम प्रताप यादव चौक भूपभैरो पर टीम विनय रंजन की ओर से प्रार्थना सभा में विकास रंजन, कृष्णनंदन कुमार, जितेंद्र यादव, दिवाकर कुमार, पवन कुमार, विक्की, मुन्ना ने प्रार्थना की। सीतामढ़ी के मदरसा रहमानिया मेहसौल मस्जिद में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने दुआ मांगी। सीतामढ़ी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से प्रार्थना की गई। सर्वधर्म प्रार्थना के दौरान खिलाफत बाग की मुस्लिम युवतियों ने भी कोरोना संक्रमण से दिवंगत लोगों और बीमार लोगों के सेहतमंद होने के लिए दुआ की। दिवंगत आत्मा की शांति व कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना के लिए हवन दिवंगत आत्मा की शांति व कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना के लिए हवन यज्ञ भी हुए। शहर के रामविलास मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, पूर्व सांसद सीताराम यादव, प्रो. उमेश चंद्र झा व भाजयुमो जिलाध्यक्ष राहुल आनंद, सुभाष केसरी आदि हवन यज्ञ में शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विकास कुमार सिंह, मुकुल भारद्वाज, पूजा कुमारी एवं अन्य ने हवन किया। सीतामढ़ी में मानियारी विकास मंच सुप्पी के तत्वावधान में भी हवन किया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार