जिले में 2330 लोगों की हुई कोरोना जांच, संक्रमित नहीं मिलने से राहत

लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी जिलेवासियों के लिए सुकून देने वाली खबर है। अब सचमुच लगता है कि जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा ठहर गया है। लगातार दूसरे दिन एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। पूरे जिले के 20 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2330 सैंपल की जांच हुई। उसमें एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। आरटीपीसीआर से 910 सैंपल की जांच हुई। उसमें भी एक पॉजिटिव मरीज नहीं मिला।

डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला धीरे-धीरे जिले में कम होता जा रहा है। सोमवार को 72 सक्रिय संक्रमितों में से 11 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। अब जिले में कोरोना का एक्टिव केस मात्र 61 रह गया है। डीपीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले में अब भी सजग रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही से संक्रमण फिर फैल सकता है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है वे घरों में क्वारंटाइन रहें। घर से बाहर न निकलें। बताया कि ओबरा में 89, बारुण में 65, नवीनगर में 138, कुटुंबा में 110, देव में 81, मदनपुर में 213, रफीगंज में 144, हसपुरा में 80 एवं गोह में 102 सैंपल की जांच हुई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीपीएम ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर जब भी निकले मास्क अवश्य लगाएं। बगैर मास्क के घर से बाहर न निकलें। दो गज दूरी के साथ मास्क जरूरी है। सर्दी, खांसी एवं बुखार होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच अवश्य कराएं। टीकाकरण के प्रति सजगता जरूरी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीण कोरोना का टीका अवश्य लें।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार