कंगना रनौत पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. कंगना ने कोर्ट में अपील की है कि देशद्रोह के लिए दर्ज की एफआईआर की वजह से पासपोर्ट अथॉरिटी उनके पासपोर्ट के रिनुवल में आपत्ति कर रही है. उनका कहना है कि उनको अपने प्रोफेशन की चलते अक्सर विदेश यात्रा पर जाना होता है, इसलिए उनके पासपोर्ट को रिन्यू किया जाए.

कंगना के नाम बांद्रा पुलिस स्टेशन में नफरत भरे ट्वीट और देशद्रोह के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.
कंगना रनौत अपने बयानों और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में ये मामला दर्ज किया गया था. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देश जारी किया था कि कंगना और उनकी बहन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. दरअसल मुंबई के कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुन्नवर अली सैयद ने कंगना के ट्वीट्स को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें कंगना और उनकी बहन के कई ट्वीट और बयानों का जिक्र किया गया था. उन्होंने कहा था कि दोनों बहनों ने नफरत फैलाने का काम किया है.
कंगना रनौत का कोविड को 'फ्लू' बताने वाला पोस्ट Instagram ने हटाया

अन्य समाचार