पांच महीने में दो लाख लोगों को दिया गया कोरोना रोधी टीका

जमुई। कोरोना की पहली लहर में जब बीमारी के साथ दवाई की पूरी जानकारी नहीं थी तब लोग टीके का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हर दिन कोरोना रूपी मौत से बचाव का रास्ता ढूंढ रहे थे। अब जबकि टीका उपलब्ध है और नि:शुल्क दिया जा रहा है। तब टीका लेने मे लोग उदासीन बने हैं।

पांच माह में हुए टीकाकरण की संख्या इस बात की ओर इशारा कर रहा है। जिले में पांच महीने में दो लाख 12 हजार 473 लोगों को ही टीका लगाया जा सका है। वह भी तब जब प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को लेकर प्रयासरत है। विभागीय कर्मी सहित अन्य विभाग के कर्मी भी इस अभियान में लगे हैं। बावजूद लोग टीका को लेकर भ्रांतियों के भंवर में घिरे हैं। किसी में बीमार होने का डर है तो कोई टीका से पहले अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की शर्त जताता है। कहीं-कहीं टीकाकरण टीम को अभद्रता का भी शिकार होना पड़ा है। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगातार बताया गया कि टीका एकदम सुरक्षित है। बावजूद कइयों पर इसका असर नहीं हो रहा। जानकारों की माने तो जागरूकता के लिए निजी चिकित्सकों का भी सहारा लेना होगा। अभी के प्रचलन में निजी चिकित्सकों की बातों पर लोग ज्यादा ध्यान देते हैं।

----------
91 केंद्रों पर चल रहा टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीकाकरण के लिए जिले के 91 केंद्र बनाए गए हैं। अब तक जिले में 7869 हेल्थ वर्कर को प्रथम डोज व 4583 को दूसरे डोज का टीका दिया गया है। इसी प्रकार 10648 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम व 4794 को दूसरा, 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 44720 को प्रथम, 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की श्रेणी में 47097 को प्रथम, 5751 को दूसरा डोज तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की श्रेणी में 62521 को प्रथम व 13220 को दूसरे डोज का टीका दिया गया है।
--------
टीकाकरण में सदर अव्वल, ग्रामीण फिसड्डी
टीकाकरण अभियान में सदर अस्पताल में सबसे अधिक लोगों को टीका दिया गया है, जबकि जमुई प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति सबसे कम है। सदर अस्पताल में 32155 लोगों को टीका दिया गया। जमुई ग्रामीण में महज 5672 को ही कोरोना रोधी टीका दिया जा सका है। इसके बाद बरहट प्रखंड में सबसे कम 12984 लोगों को ही टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का यह आंकड़ा जनवरी से 16 जून तक का है।
-------------
केंद्रवार टीकाकरण स्थिति एक नजर में
केंद्र-------------टीका
अलीगंज----------16363
बरहट------------12984
चकाई-----------18017
गिद्धौर-----------13502
जमुई सदर------32155
जमुई ग्रामीण----5672
झाझा-----------27669
खैरा------------27232
लक्ष्मीपुर-------14398
सिकंदरा-------22580
सोनो-----------21901
----------
कोट
टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न विभाग के कर्मी जागरूकता अभियान में जुटे हैं। टीका एकदम सुरक्षित व कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है।
सुधांशु नारायण लाल, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, जमुई
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार