सुपौल में थम रही कोराना संक्रमण की रफ्तार, बीते 24 घंटों में महज 13 नए मामले मिले

सुपौल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। नए मामलों में अब काफी कमी होती जा रही है। बीते 24 घंटों में 13 मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि इस वायरस से होने वाली मौतें फिर से थम गई है। पॉजिटिविटी रेट के कम होने तथा रिकवरी रेट के ऊपर उठने का सिलसिला जारी है। कोरोना नियमों के पालन करना तो जैसे लोग भूलते जा रहे हैं। बाजारों में न तो मास्क लगाते हैं और नहीं शारीरिक दूरी का ही पालन करते हैं। लोगों को लगता है कि कोरोना का खतरा अब खत्म हो गया है। लोगों की यह लापरवाही वायरस को फिर से पांव पसारने का मौका दे सकता है। अगर यही हाल रहा तो कोरोना को यू टर्न लेने से कोई नहीं रोक सकता। ------------------------------------------------------------------------- एक्टिव मामले में आती जा रही है कमी नए मामले के लगातार कम होने के साथ ही एक्टिव मामले में भी लगातार कमी आने लगी है। फिलहाल एक्टिव मामले दो सौ के आसपास पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में एक्टिव मामले 212 हो गए हैं। ये एक्टिव मामले बसंतपुर प्रखंड में 12, छातापुर प्रखंड मे 19, किसनपुर प्रखंड में 9, निर्मली प्रखंड में 4, प्रतापगंज प्रखंड में 16, पिपरा प्रखंड में 18, राघोपुर प्रखंड में 19, सरायगढ-भपटियाही प्रखंड में 17, सुपौल प्रखंड में 49, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 28, मरौना प्रखंड में 15 है। 6 एक्टिव मामले दूसरे जिले के हैं। नए मरीज बसंतपुर प्रखंड में 1, मरौना प्रखंड में 2, प्रतापगंज प्रखंड में 1, राघोपुर प्रखंड में 1, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 1, सुपौल प्रखंड में 3 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 4 की संख्या में पाए गए हैं।


---------------------------------------------------------------------------
54 हुए स्वस्थ बीते 24 घंटों मे 54 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। मालूम हो कि पिछले साल से अब तक 7 लाख 18 हजार 719 जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 16 हजार 803 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 72 की मौत हो गई है तथा 16 हजार 519 को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 792 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय बसंतपुर प्रखंड में 12, छातापुर प्रखंड मे 19, किसनपुर प्रखंड में 9, निर्मली प्रखंड में 4, प्रतापगंज प्रखंड में 16, पिपरा प्रखंड में 18, राघोपुर प्रखंड में 19, सरायगढ-भपटियाही प्रखंड में 17, सुपौल प्रखंड में 49, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 28, मरौना प्रखंड में 15 की संख्या में मरीज होम आइसोलेशन में है। होम आइसोलेशन में रहने वाले 6 मरीज दूसरे जिले के हैं। जिले में कंटेनमेंट जोन घटकर 78 हो गई है। ये सभी कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र में है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार