सुपौल की खबर.. संक्रमण के दौर में बढ़ी मुनाफाखोरी, किराए पर लगाम नहीं

सुपौल। विगत एक वर्ष से अधिक से कोरोना संक्रमण के प्रसार व फैलाव के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन और शर्तों के साथ अनलॉक के बीच आम आवाम को तरह-तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा है। स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं, शर्तों के साथ एक दिन छोड़कर एक दिन दुकानें खुल रही हैं। धार्मिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप है, अंतिम संस्कार और शादी विवाह पर भी बंदिशे हैं। नाइट क‌र्फ्यू लागू है, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत है। सरकारी निर्देशों का लोग बखूबी पालन भी कर रहे हैं कितु संक्रमण के इस दौर में मुनाफाखोरी भी बढ़ी है। सार्वजनिक परिवहन पर तो जैसे कोई लगाम ही नहीं दिख रहा। खासकर खाद्य सामग्री मनमानी कीमत पर बेची जा रही है। प्रशासन के निर्देश के बावजूद दुकानों पर कहीं मूल्य तालिका नजर नहीं आ रही है। एक ही वस्तु की कीमत किसी दुकान पर कम तो किसी दुकान पर अधिक देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक परिवहन वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं। सरकार द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए क्षमता के 50 फीसद के साथ सार्वजनिक परिवहन को परिचालन की छूट मिली है। सार्वजनिक परिवहन के वाहनों का आवागमन भी हो रहा है कितु सरकारी निर्देशों का सार्वजनिक परिवहन वाले पालन करना मुनासिब नहीं समझ रहे। निर्देश के बावजूद वाहन की क्षमता से अधिक सवारी को वाहनों के माध्यम से लाया और ले जाया जा रहा है। इतना ही नहीं किराया में भी दोगुना वृद्धि कर दिया गया है। सुपौल से सरायगढ़ का किराया जहां पहले 30 रुपये लिया जाता था अब 50 रुपये लिया जा रहा है। सुपौल से सिमराही का किराया जहां पहले 50 रुपये लिया जाता था अब 80 रुपये लिया जा रहा है। लंबी दूरी यानी दिल्ली पंजाब चलने वाली बसों का किराया जहां पहले 1000 से 1200 रुपये लिया जाता था वर्तमान में 2000 से 2400 रुपये तक लिया जा रहा है। इतना ही नहीं लंबी दूरी तय करने वाली बसों में सीट की क्षमता से दोगुना यात्रियों को लाया और ले जाया जा रहा है। ऐसे में शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन तो नहीं ही हो पा रहा। कोरोना संक्रमण के साथ इस लड़ाई में सबको अपनी अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी कितु कुछ लोग मुनाफाखोरी और लूट खसोट की नीति पर चलकर आम आवाम के लिए परेशानी खड़ी कर दे रहे हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके लिए प्रशासन को थोड़ा और सख्त होने की जरूरत है।

सुपौल में थम रही कोराना संक्रमण की रफ्तार, बीते 24 घंटों में महज 13 नए मामले मिले यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार