ट्रैक्टर चोरी कर बेचने वाले गिरोह पर्दाफाश

औरंगाबाद। एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी कर बेचने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस ने बारुण से चोरी की गई एक ट्रैक्टर को झारखंड से बरामद किया है। ट्रैक्टर की बरामदगी पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र बारीडूबा गांव से की गई है। ट्रैक्टर चोरी मामले में शामिल एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के काली बिगहा गांव निवासी कुणाल कुमार एवं उसका माता उदय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कुणाल की निशानदेही पर एनटीपीसी खैरा एवं बारुण थाना पुलिस की टीम ट्रैक्टर चोरी मामले में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुणाल ने तीन गुर्गो का नाम बताया है। कुणाल ने ट्रैक्टर को बारुण के जिन तीन गुर्गो से खरीदने की बात बताई है उसके आधार पर उन तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। पुलिस का मानना है कि तीनों की गिरफ्तारी से चोरी की कुछ और ट्रैक्टर की बरामदगी हो सकती है। कुणाल ने पुलिस को बताया है कि वह ट्रैक्टर को खरीदकर अपने मामा के गांव बारीडूबा भेज दिया था। एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर बारुण निवासी बिरेंद्र कुमार की है। ट्रैक्टर को 20 सितंबर 2020 को चुराई गई थी। ट्रैक्टर चोरी मामले की प्राथमिकी ट्रैक्टर मालिक बिरेंद्र ने बारुण थाना में दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस बरामद करने में लगी थी। सूचना पर ट्रैक्टर को कुणाल के मामा के घर से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि बिरेंद्र ने अपनी ट्रैक्टर की पहचान कर ली है। छापेमारी में बारुण थना के कांड के आइओ बिरेंद्र राम शामिल रहे।

मौसी के घर से प्रेमी के साथ भागी युवती बरामद यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार