23 महिला पर्यवेक्षिका और 18 बड़ा बाबू का हुआ स्थानांतरण

लखीसराय। शनिवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समिति सदस्य के रूप में डीडीसी अनिल कुमार, एसडीओ संजय कुमार, स्थापना उप समाहर्ता प्रेमलता, वरीय उप समाहर्ता हिना, आइसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में तीन साल से पदस्थापित लिपिकों का स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया। जिला स्थापना समिति की बैठक के बाद जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर लिपिकों के स्थानांतरण को लेकर लग रही कयास पर अब विराम लग गया। आइसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा ने तीन साल से एक ही जगह पर कार्यरत कर्मियों की सूची डीएम के समक्ष प्रस्तुत की। इस पर समिति ने जिले की 23 महिला पर्यवेक्षिका, दो सांख्यिकी सहायक और सीडीपीओ कार्यालय सूर्यगढ़ा में कार्यरत लिपिक का स्थानांतरण करने का निर्णय लिया। इन सभी कर्मियों को दूसरे प्रखंडों में भेजा जाएगा। उधर स्थापना उपसमाहर्ता प्रेमलता ने समाहरणालय संवर्ग में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत 10 लिपिक और विशेष अभ्यावेदन प्राप्त आठ लिपिकों की सूची डीएम के समक्ष प्रस्तुत की। इस पर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद स्थानांतरण करने का आदेश दिया। जिला राजस्व शाखा में प्रतिनियुक्त लिपिक सागर मेहता और विपिन कुमार, जिला नजारत कार्यालय में कार्यरत लिपिक विजय कुमार मालाकार, जिला स्थापना शाखा में प्रतिनियुक्त शंभु कुमार, रामगढ़ चौक प्रखंड कार्यालय के लिपिक प्रमोद दास, अंचल कार्यालय लखीसराय के लिपिक राजेश कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय के लिपिक संजय कुमार, बड़हिया प्रखंड कार्यालय के लिपिक श्याम कुमार दास, पिपरिया प्रखंड कार्यालय के सितांशु कुमार, लखीसराय प्रखंड के आफताब हैदर के स्थानांतरण पर डीएम ने मुहर लगाई है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार