पूर्णिया में आज से प्रारंभ होगा पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

पूर्णिया। आज से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का प्रारंभ होगा। सदर अस्पताल स्थिति जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से इस अभियान की शुरूआत होगी। जिले में पांच वर्ष और उससे कम उम्र के करीब 7 लाख 88 हजार 335 बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में कई स्तरीय टीम का गठन किया गया है। जिला प्रभारी प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र दास ने बताया कि शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। यह 27 जून से प्रारंभ होकर 1 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए जिले में हाउस टू हाउस भ्रमण के लिए 1641 टीम गठित की गई है। ट्रांजिट टीम की संख्या 157 है। 52 मोबाइल टीम गठित की गई है। एक सदस्यीय टीम की संख्या 13 है। 611 सुपरवाइजर कार्यक्रम के निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त किए गए है। सब डिपो होल्डर की संख्या 127 है। सिविल सर्जन डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि शत फीसदी लक्ष्य हासिल करना है। इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी की गई है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पूरे अभियान की निगरानी करेंगे। ऐसे बच्चे जो अपने माता-पिता के साथ यात्रा पर हैं उनके लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर टीम नियुक्त किया गया है। मुख्य ट्रांजिट स्थलों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों सहित ईंट भट्ठा, प्रवासी और भ्रमणशील आबादी के बीच पहुंचने का भी लक्ष्य रखा गया है। आशा, एएनएम, आईसीडीएस का सहयोग लिया जा रहा है।


पोलियो से बचाव के लिए सभी पोलियो की खुराक पिलानी जरूरी -:
पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है। नवजात बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो का खतरा ज्यादा रहता है। यह बीमारी रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। देश से इस संक्रमण को खत्म किया जा सके। पोलियो एक गंभीर बीमारी है। पांच वर्ष तक के नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है।
----------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार